जशपुरनगर।होलीक्रास इंग्लिश मीडियम स्कूल का सीबीएससी का कक्षा 12वीं का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा ।संस्था के सात बच्चे मैरिट में आये जिनमे पल्लवी साहनी ने 91.1%तुषार साहू ने 87.4%, रितिका गुप्ता ने 86.6%,हनी गुप्ता ने 86.6%,शिवम कुमार ने 86.4%पूजा केरकेट्टा ने 84.4%एवम उमंग गुप्ता ने भी 84.4% अंक प्राप्त किया है। की प्राचार्य डॉक्टर लाइसा जोसफ ने सभी छात्रों को बधाई दिया है और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।