News
*गणतंत्र दिवस समारोह में बतौली जनपद पंचायत के सीईओ को मिला उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र, इस कार्य के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री ने उन्हें किया सम्मानित…….*
Published
11 months agoon
जशपुरनगर/सरगुजा। पूरे देश भर में गणतंत्र दिवस पर हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया।सरगुजा जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल होकर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा जिले के बतौली जनपद पंचायत में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल एन सिदार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर इन्हें सम्मानित किया गया।गौरतलब है की सीईओ एल एन सीदार को पूर्व में जशपुर जिले के कांसाबेल जनपद पंचायत में बतौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर कार्यभार संभालने के दौरान उन्हें कई बार उत्कृष्ठ कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।