Chhattisgarh
*गणतंत्र दिवस पर सीएम निवास में फहराया गया तिरंगा, सीएम मैडम कौशल्या साय ने ध्वजारोहण कर ली सलामी……..*
Published
11 months agoon
जशपुरनगर। पूरे देश भर में आज गणतंत्र दिवस की 75 वा वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया,मुख्यमंत्री निवास बगिया में आज गणतंत्र दिवस पर्व पर सीएम मैडम कौशल्या साय ने ध्वजारोहण कर सलामी ली,इसके पश्चात बंदरचुवा के बीएल स्कूल ,शासकीय स्कूल बंदरचुवा,सरस्वती शिशु मंदिर कुनकुरी तथा खेल मैदान कुनकुरी में ध्वजारोहण किया।इस मौके पर बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। बच्चों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई।कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी,कार्यक्रम में शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर ओर रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए। उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कौशल्या साय ने कहा कि गण तंत्र दिवस, हमें अनुशासन मे रहने का संदेश देता है. संविधान का आदर और पालन करना हम सबका दायित्व है. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान मे स्वयं को समय के अनुरूप ढालने की अद्भुत क्षमता है. यही कारण है कि विश्व का सबसे बड़ी जनसंख्या और विविधताओ से भरे हुए इस देश मे हमारा संविधान, आज भी उतना ही प्रभावशाली है, जितना, इसके लागू होने के समय था.