*CG CORONA BREAKING:- प्रदेश भर में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 5 हजार से भी अधिक कोरोना से संक्रमित मरीज 4 की मौत, सबसे अधिक राजधानी में 1785, दुर्ग 800, बिलासपुर 418,रायगढ़ 348, जशपुर 275 संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि,अब प्रदेश भर में ….…….*

 

रायपुर।प्रदेश भर में इन दिनों कोरोना के तीसरी लहर का कहर देखने को मिल रहा है,दिनों दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद लोगों की चिंता बढ़ने लगी है।प्रदेश भर में आज 5476 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई वही 4 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है,वही सबसे अधिक राजधानी रायपुर में 1785 लोगों की कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है,इसी तहत प्रदेश में दुर्ग 800, राजनादगांव 214, बालोद 31, बेमेतरा 22 ,कबीरधाम 27,धमतरी 46, बलोदाबाजार 71,महासमुंद 16, गरियाबंद 19,बिलासपुर 418,रायगढ़ 348,कोरबा 403,जांजगीर चांपा 321, मुंगेली 31,गौरेला पेंड्रा मरवाही 33,सरगुजा 221,कोरिया 65,सूरजपुर 70,बलरामपुर 49,जशपुर 275,बस्तर 49,कोंडागांव 17,दंतेवाड़ा 51,सुकमा 20,कांकेर 27,नारायणपुर 20 एवं बीजापुर में 23 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है,वही आज राजधानी में ही 4 लोगों की कोरोना से मौत की भी पुष्टि हुई है,इसी के साथ अब प्रदेश भर में 27425 सक्रिय मरीज हो गए हैं।

IMG 20220113 WA0049

-->