Jashpur
*छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की मुख्यमंत्री से मुलाकात, अजय कुमार गुप्ता ने पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, संशोधन प्रभावित शिक्षक, प्रमोशन सहित इन मांगों पर की चर्चा*
Published
1 year agoon

जशपुर 16 जनवरी 2024। सहायक शिक्षकों की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला जशपुर ने आज मुख्यमंत्री मंत्री से गृह निवास बगिया में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री से ज्ञापन सौपकर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य एवम जिलाध्यक्ष जशपुर अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में हुई मुलाकात में सहायक शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग वेतन विसंगति के प्रति ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रदेश में सहायक शिक्षक 1998 से आज तक एक ही पद पर कार्यरत थे। पूर्व में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा लगभग 40000 सहायक शिक्षक का पदोन्नति किया गया है जबकि प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षक लगभग 27500 आज भी पदोन्नति से वंचित है। वेतन विसंगति से सन 1998 से आज तक एक ही पद पर कार्य कर रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जनघोषणा पत्र में उल्लेख है कि प्रदेश की समस्त सहायक शिक्षक (27500) के वेतन विसंगति दूर की जाए। सम्मानीय प्रधानमंत्री जी की गारंटी में शामिल है।उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर शिक्षक से व्याख्याता एवम व्याख्याता से प्राचार्य की पदोन्नति लंबित हैं,जबकि जिला स्तर पर प्रधान पाठक प्राथमिक एवम संभाग स्तर पर शिक्षक तथा प्रधान पाठक माध्यमिक की पदोन्नति हो गई हैं। राज्य स्तर पर पदोन्नति नही होना सम्बंधित पात्र शिक्षकों के साथ अन्याय हैं। पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ होने से पद रिक्त होंगे और पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षकों को भी पदोन्नति का लाभ मिल जाएगा। मुख्यमंत्री से उन्होंने मांग की है कि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दृष्टिगत रखते हुए जनघोषणा पत्र मोदी की गारंटी में शामिल मांग को पूरा की जाए। अजय कुमार गुप्ता ने संशोधन निरस्तीकरण से प्रभावित शिक्षकों के बारे में मुख्यमंत्री को बताया कि पदोन्नत शिक्षकों के आवेदन के आधार पर पदस्थापना में संशोधन किया गया था, लेकिन पिछली सरकार ने उसे अनुचित मानते हुए निरस्त कर दिया । उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ द्वारा इसे शासन स्तर पर शिक्षकों के आवेदन के आधार पर निराकरण करने का आदेश देते हुए पदोन्नत शिक्षकों को संशोधित संस्था में यथावत रखने का अंतिम राहत दिया गया है। पदोन्नत शिक्षक संशोधित संस्था में कार्यभार ग्रहण कर लगातार कार्य कर रहे थे। संस्था में रिक्क्त पद होने के कारण ही उन्हें पदस्थापना दिया गया। अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसी स्थिति में पदोन्नत शिक्षकों के संशोधन यथावत रखना ही उचित एवम न्याय संगत होगा।। ज्ञापन सौपने में जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, जिला सचिव उत्तम कुमार पैंकरा,जिला सयोंजक रवि यादव,जिला महासचिव मो.शाहिद खान,जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र खूंटिया,जिला महामंत्री रत्नेश देवता,जिला सयुंक्त सचिव रवि किरण डनसेना,
ब्लॉक अध्यक्ष कुनकुरी भरत यादव,दुलदुला ब्लॉक अध्यक्ष दीपक मार्टिन बड़ा, कांसाबेल ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमशंकर यादव एवम ब्लॉक पदाधिकारी ललित मोहन यादव,देवराज यादव,बीनू कुमार साय, मुकेश गुप्ता,गुलसन तिर्की, वीरेंद्र एक्का,लखन लाल भारद्वाज, वेद प्रकाश यादव सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे।

You may like
ad

a


*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे मनाकर दिया गया संदेश, माता-पिता का प्यार जीवन में कितना महत्वपूर्ण, रोचक खेलों से अभिभावक हुए रोमांचित…*

*Breaking News jashpur:-बीडीसी प्रत्यासी के बेटे की दबंगई,अपने बचे पैसे को मांगने गये युवक को बंधक बनाकर 4 घंटों तक बेदम पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस..!*

*लिटिल जूदेव के साथ महासमर मे उतरे दिग्गज आदिवासी नेता गणेश राम भगत,कहा -कुमार साहब के नाती के साथ मैदान मे उतरना अद्भुत क्षण*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
