Chhattisgarh
*छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय, अर्धशासकीय वाहन चालक एवं यांत्रिकी कर्मचारी संघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, छः सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा नक्सल भत्ता, पदोन्नति , संविलियन की मांग को लेकर एक दिवसीय करेंगे आंदोलन…………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर।अब छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय, अर्धशासकीय वाहन चालक एवं यांत्रिकीय कर्मचारी संघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ छः सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।वाहन चालक महासंघ ने बताया की
छ ग शासकीय,अर्धशासकीय वाहन चालक महासंघ के ज्ञापन क्रमांक 01 रायपुर दिनांक 07.01.2022 द्वारा छत्तीसगढ़ शासकीय ,अर्धशासकीय वाहन चालक महासंघ के द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को उनके निवास कार्यालय सिविल लाइन रायपुर में हमारे वाहन चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष / प्रतिनिधि द्वारा दिनांक 07.01.2022 को छः सूत्रीय मांग को पूरा कराने हेतु ज्ञापन दिया गया था एवं मांगों के निराकरण हेतु दिनांक 29.01.2022 को संघ द्वारा अल्टीमेटम दिया गया था किन्तु मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से संघ को अभी तक कोई भी कार्यवाही की सूचना नही मिलने के बाद अब छत्तीसगढ़ शासकीय ,अर्धशासकीय वाहन चालक महासंघ के आव्हान पर दिनांक 25.02.2022 को राजधानी रायपुर में एक दिवसीय रैली कर विरोध करेंगे।
इन छः सूत्रीय मांग को लेकर करेंगे आंदोलन
1, शासकीय वाहन चालकों को 10 वर्ष से 20 वर्ष में 1900–2800 ग्रेड पे प्रदाय किया जा रहा है,जो एकल पद के अनुसार संशोधन कर 10 वर्ष में 2800 एवं 20 वर्ष में 4200 ग्रेड पे दिया जावे।
02 वाहन चालकों को योग्यता के अनुसार अन्य कर्मचारियों के समान विभागीय पदोन्नति एवं विभागीय परीक्षा में समान अधिकार देने हेतु सम्मिलित किया जावे ।
03 कार्यभारित प्रभा को समाप्त किया जावे एवं नियमित स्थापना में संविलियन किया जावे ।
04 शासकीय वाहन चालकों एवं यांत्रिकीय कर्मचारियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के दायरे में कार्यरत हैं उन्हें नक्सल भत्ता प्रदाय किया जावे ।
05 शासन प्रत्येक विभाग की अनुबंध वाहन को हटाकर शासकीय वाहन कय कर वाहन चालक नियुक्त करें जिससे शासन को वित्तीय लाभ होगा ।
06 शासन प्रत्येक विभाग की अनुबंध वाहन को हटाकर शासकीय वाहन कय कर वाहन चालक नियुक्त करें जिससे शासन को वित्तीय लाभ होगा ।