Jashpur
*मुख्यमंत्री ने जशपुर के पर्यटन और जैव-विविधता पर आधारित कैलेंडर का विमोचन किया,संसदीय सचिव युड़ी मिंज ने जैव विविधता और पर्यटन को लेकर विशेष रूप से तैयार किया कैलेंडर…*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर/: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां अपने निवास कार्यालय में जशपुर के पर्यटन और जैव-विविधता पर आधारित वर्ष- 2022 के कैलेंडर का विमोचन किया।
संसदीय सचिव श्री यू.डी. मिंज ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बताया कि कैलेंडर में जशपुर जिले के मनोरम जलप्रपात, पठारपर्वत, जंगल,वन्य प्राणी, धार्मिक स्थलों सहित चाय बागान, एडवेंचर स्पोर्ट्स और जनजातीय जीवन के पर्व-त्योहारों के दृश्यों को शामिल किया गया है।जशपुर में इतनी विविधता है, प्राकृतिक संसाधन है जिससे पर्यटन की संभावनाऐं साकार हो सकती है, यहाँ की जैव विविधता सबसे अलग है यहां माईनस डिग्री टेम्परेचर भी है और 43 डिग्री भी है यहाँ उद्यानिकी एवं कृषि को लेकर बढिया काम किया जा सकता है इसे पर्यटन से जोड़ना भी जरूरी है.इसको कैलेंडर के रूप में तैयार कर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का ध्यान आकर्षित कराया गया है.
इस अवसर पर संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू, विधायक श्री विनय जायसवाल, श्रीमती संगीता सिन्हा, श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के सदस्य द्वय श्री अजय साहू और श्री विनोद तिवारी आदि उपस्थित थे।