InShot 20240712 193457195

*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी ने जशपुर के ताइक्वांडो के खिलाड़ियों को मिठाई एवं मेडल पहना कर दी शुभकामनाएं*

 

 

जशपुरनगर ।मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय से जशपुर जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भेंट कर अपनी बातों एवं मांगों को रखा। खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर पदक लाकर श्रीमती कौशल्या साय से आशीर्वाद लिया। श्रीमती कौशल्या ने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर मेडल पहनते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में ताइक्वांडो खेल में प्रतिवर्ष खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होते हैं यह हमारे जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा की जो बच्चे राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए हैं वह खूब मेहनत करें और राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि जशपुर में ताइक्वांडो खेल को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा आप सभी बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए अपना शारीरिक एवं मानसिक स्थिति में बेहतर प्रयास करें जिससे कि जशपुर जिला खेल के क्षेत्र में राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपना नाम ऊंचा कर सके। आप सभी अपने खेल में पूरा समर्पण दे आप सबको बढ़ाने की जिम्मेदारी हमारी है, आपको हर संभव सहयोग हमारे द्वारा किया जाएगा। किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर हम आपके सहयोग के लिए निरंतर त्यतपर हैं। उन्होंने ताइक्वांडो प्रशिक्षण नंदलाल यादव को भी निरंतर निः शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि जशपुर जिले के जयस्तंभ चौक स्थित ताइक्वांडो स्टेडियम में प्रतिदिन जिले के खिलाड़ियों को निः शुल्क ताइक्वांडो का प्रशिक्षण नंदलाल यादव के द्वारा दिया जाता है। जिससे कई खिलाड़ी राष्ट्रीय सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का मन बढा चुके हैं।

-->