IMG 20250806 WA0007

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार पम्पशाला एनीकट कार्य प्रथम चरण के लिए 28 करोड़ 2 लाख दी प्रशासकीय स्वीकृति , क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी सौगात….*

जशपुर 14 अगस्त 25/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के पहल से राज्य शासन द्वारा जशपुर जिले विकासखंड-फरसाबहार की पम्पशाला एनीकट योजना कार्य हेतु प्रथम चरण में एनीकट की लागत राशि रू. 2802.91 लाख अठाईस करोड़ दो लाख इक्यानबें हजार) मात्र की प्रशासकीय स्वीकृति दिया गया है।
मुख्यमंत्री के प्रयास से जशपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना, सड़कों का विस्तार, मेडिकल कॉलेज की सुविधा, 200 बिस्तरों का अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, हार्टिकल्चर कालेज की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्टेडियम की सुविधा भी खिलाड़ियों को दी जा रही है।

-->