Jashpur
*देशभक्ति भाव से लबरेज रहे बच्चे, डीपीएस में मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर। यहां के डीपीएस में आयोजित गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों को संविधान के बारे में बताया गया। इस मौके विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओमप्रकाश सिन्हा ने ध्वजारोहण किया और भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में किस विकट परिस्थिति से देश गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी हिम्मत धैर्य से प्रगति की ओर बढ़ें और इस महामारी से उबरने में सहयोग करें। बच्चों ने ध्वजारोहण और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द वर्चुअल रूप में लिया। इस मौके पर कुछ चुनिंदा कार्यक्रम विद्यालय द्वारा आयोजित किए गए। छात्रों ने भाषण, देशभक्ति गीत, नृत्य जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने जब फैंसी ड्रेस में महात्मा गाँधी, महारानी लक्ष्मीबाई जैसे पात्रों की भूमिका निभाई तो कार्यक्रम और भी रोचक हो गया। कार्यक्रम को देशभक्ति से लबरेज बनाने में शिक्षकों के साथ -साथ अभिभावकों की भी मुख्य भूमिका रही। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर ओपी सिन्हा, डायरेक्टर सुनिता सिन्हा, प्रिंसिपल एडमिनिस्ट्रेशन जयंती सिन्हा, प्रिंसिपल एकेडमिक गार्गी चटर्जी, वाइस प्रिंसिपल ऐरिक सोरेंग सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।