InShot 20250809 194149168

*बच्चों ने पेड़ पौधों और जवानों को राखी बांधकर दिया संदेश, देव पब्लिक स्कूल एवं डी पी एस प्राइमरी बालाजी, जशपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस एवं रक्षाबंधन..*

जशपुरनगर 9 अगस्त 2025 — देव पब्लिक स्कूल एवं डी पी एस प्राइमरी बालाजी, जशपुर में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस एवं रक्षाबंधन का संयुक्त रूप से भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से की गई। इसके पश्चात स्कूल उप प्राचार्य एरिक सोरेंग ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए विश्व आदिवासी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह दिन आदिवासी समुदाय की संस्कृति, परंपरा एवं उनके अधिकारों के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक अवसर है। उन्होंने यह भी बताया कि जशपुर जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र में इस दिन का विशेष महत्व है।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासी नृत्य, गीत एवं नाटक प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों ने आदिवासी जीवनशैली, उनकी लोककथाएं, परंपराएं तथा प्रकृति के प्रति उनका जुड़ाव अत्यंत प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया।

इसी के साथ, रक्षाबंधन पर्व को भी विद्यालय में पारंपरिक उत्साह एवं प्रेमभाव से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु एवं सुखद जीवन की कामना की। छात्रों ने रक्षा सूत्र बांधते हुए समाज में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छोटे बच्चों ने एक-दूसरे को राखी बांधकर भाई-बहन के रिश्ते की सुंदर झलक प्रस्तुत की।

विद्यालय की ओर से एक विशेष ‘राखी मेकिंग प्रतियोगिता’ ‘ का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा बनाई गई हस्तनिर्मित राखियां और चित्रकारी ने सभी का ध्यान आकर्षित कर गईं।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य जयंती सिन्हा ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं एवं इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में संस्कृति के प्रति जागरूकता, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित होती है।
आज के दिन विद्यालय के नर्सरी से पांचवी कक्षा तक के बच्चे एक राखी पेड़ के नाम लगाकर जशपुर थाना एवं जशपुर पोस्ट ऑफिस में जाकर सभी कर्मचारियों को राखी बांध उन्हें शुभकामनाएं दिया और उनके साथ समय बिताया । विद्यालय के डायरेक्टर श्रीमती सुनीता सिन्हा ने कहा कि यह पहल है बच्चों को समाज के सभी वर्गों के साथ जोड़ने का ताकि बच्चों के अंदर सद्भावना का विकास हो ।

विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि यह संयुक्त आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव बनकर उभरा, बल्कि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ-साथ जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का एक सुंदर अवसर भी है ।इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्होंने सभी को राखी और आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

-->