Jashpur
*डीपीएस में बच्चों ने किया कुछ ऐसा कि पूरा स्कूल हुआ ब्लू-ब्लू,जानने के लिए पढें पूरी खबर…*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। शहर के डीपीएस किड्स में ब्लू डे का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बड़े उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अंतर्गत सभी बच्चों ने नीले रंगों पर आधारित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसमें पानी बचाओ,कॉटन पेस्टिंग, इंद्रधनुष इत्यादि गतिविधियां शामिल थीं। पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को विभिन्न रंगों में विशेषकर नीला रंग से अवगत कराना था, जिसके तहत बच्चों को नीले रंग से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई, जैसे नीला आसमान, नीला सागर एवं नीले रंग के पशु-पक्षियों को आर्ट एंड क्राफ्ट के द्वारा प्रस्तुत किया गया।जो बड़े ही आकर्षक एवं मनमोहक प्रतीत हो रहे थे। बच्चों की शिक्षिकाओं ने भी गीत- संगीत एवं कटआउट के माध्यम से नीले रंग को एक अलग पहचान दी। इस मौके पर विद्यालय के संचालक ओम प्रकाश सिन्हा ने कहा कि जीवन में रंगों का बहुत ही महत्व है, हर एक रंग हमें जीवन और जीवन शैली की विभिन्नताओं को दर्शाता है जो कि बिना रंगों के परिपूर्ण नहीं हो सकता है। इसलिए हमें इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के द्वारा कराई जानी चाहिए।
वहीं मौके पर विद्यालय की उप संचालक श्रीमती सुनीता सिन्हा, एडमिनिस्ट्रेटिव प्राचार्य श्रीमती जयंती सिन्हा , अकैडमी प्राचार्य श्रीमती गार्गी चटर्जी, उप प्राचार्य एरिक सोरेग सहित सभी शिक्षकों ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।