Jashpur
*बच्चों ने जान लिया लाल डब्बे और मशीन वाले कमरे का रहस्य, बच्चों ने और क्या-क्या जाना?…पढ़िए पूरी ख़बर*
Published
1 year agoon
जशपुरनगर। शहर के डीपीएस प्रायमरी बालाजी के नर्सरी से क्लास 5 तक के नन्हे बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के तहत शनिवार को मुख्य पोस्ट ऑफिस, एटीएम व सब्जी मार्केट ले जाया गया। यह भ्रमण कार्यक्रम स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा के निर्देश एवं प्राचार्य जयंती सिन्हा के मार्गदर्शन में किया गया।
पोस्ट ऑफिस पहुंचकर बच्चों को शिक्षकों ने बताया कि यहां क्या क्या काम होते हैं। चिट्ठी को कैसे पोस्ट किया जाता है और कैसे उसे गंतव्य तक पहुंचाया जाता है। वहीं एटीएम में कार्ड से पैसे निकालने की प्रक्रिया के बारे में बच्चों ने जाना। इसके अलावा सब्जी मार्केट में विभिन्न सब्जियों के बारे में एवं उसकी खरीददारी की प्रक्रिया के बारे में बच्चों को बताया गया।
बच्चों ने बताया कि हम लाल डब्बा देखते थे, पर उससे क्या होता है, नहीं जानते थे। पर अब हम जान गए।
*व्यवहारिक ज्ञान भी है जरूरी*
स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा ने बताया कि शिक्षा का उद्देश्य केवल सैद्धांतिक शिक्षा नहीं है। जीवन में व्यवहारिक ज्ञान भी जरूरी है। शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से बच्चे बहुत कुछ सीखते और जानते हैं। इसलिए स्कूल प्रबंधन समय – समय पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन करता है।