Crime
*किराना दुकान में मादक पदार्थ गांजा को अवैध रूप से रखकर विक्रय कर रही महिला को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा ,*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर।दिनांक 07.02.2022 को मुखबीर से थाना सिटी कोतवाली जशपुर को सूचना मिली कि सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत गढ़ाटोली की एक महिला दशी बाई अपने किराना दुकान में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को रखकर विक्रय कर रही है, इस सूचना पर तत्काल थाना जशपुर से उप निरीक्षक किरणेश्वर प्रताप सिंह हमराह गवाह एवं स्टॉफ को लेकर तस्दीकी एवं रेड कार्यवाही पर उक्त महिला के दुकान में जाकर मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर उसके दुकान में छुपाकर रखे गांजा की छोटी पुड़िया 28 नग एवं विक्रय से प्राप्त रकम 490 रू. तथा दूसरे पॉलिथीन बैग में गांजा पाया गया। उक्त गांजा को गवाहों के समक्ष तौला गया जो 01 किलो 230 ग्राम कीमती रू. 12,300 /-(बारह हजार तीन सौ रूपये) मिलने पर जप्त कर आरोपी महिला दशी बाई को पुलिस अभिरक्षा में थाना लाया गया। प्रकरण की *आरोपी महिला दशी बाई उम्र 59 साल, निवासी गढ़ाटोली जशपुर* को दिनांक 07.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️उक्त विवेचना कार्यवाही करने में तथा आरोपिया से अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त करने में उप निरीक्षक किरणेश्वर प्रताप सिंह, प्र.आर. 274 त्रिनाथ यादव, म.आर. 95 पूनम तिर्की, आर. 581 धिरेन्द्र मधुकर का सराहनीय योगदान रहा।