Jashpur
*पिकप दुर्घटना मे घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था के लिए सीएम निवास ने दिए निर्देश, अनियंत्रित हो कर खाई मे गिर गईं थी ग्रामीणों से भरी पिकप……देखिये वीडियो!*
Published
10 months agoon
जशपुरनगर। पिकप दुर्घटना में घायल हुए ग्रामीणों के इलाज की पूरी व्यवस्था प्रशासन की ओर से कि जाएगी. घायलो को बेहतर इलाज के लिए, बड़े अस्पताल ले जाने की जरूरत हो तो, इसकी भी तत्काल व्यवस्था होगी. जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के मैना घाट मे हुई भीषण दुर्घटना के बाद, बगिया स्थित सीएम निवास ने जिला कलेक्टर को इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, जानकारी के लिए बता दें की गुरूवार की रात लगभग 8 बजे, एक सामाजिक कार्यक्रम मे शामिल हो कर, पिकप से वापस घर लौट रहे थे,उसी दौरान सन्ना समीप मैना घाट में पिकप के अनियंत्रित हो कर 30 फिट खाई मे गिर जाने से 40 लोगो को गंभीर चोट आई है,जिनका कलिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है,जिसमे गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए रेफर किया गया है,इस दुर्घटना की खबर मिलते ही, सीएम निवास ने कलेक्टर डा रवि मित्तल को,तत्काल घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।