जशपुनगर:-प्रति वर्ष होने वाले सरगुजा मैनपाट महोत्सव में सरगुजा पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य किया है.जिसकी चहुंओर सराहना हो रही है।
तीन दिवसीय होने वाले बड़े महोत्सव में सरगुजा पुलिस ने अनवरत 72 घंटे तक दिन रात डियूटी निभाने में अपनी सफल भूमिका निभाई है।
ज्ञात हो के विगत तीन दिवस से मैनपाट महोत्सव जोरों शोरों से मनाया जा रहा था जिसकी त्यारी कई दिनों से करने में ज़िला एवं पुलिस प्रशासन लगा हुआ था। 14 से 16 फरवरी को देर रात तक कार्यक्रम चलने के कारण पूरा प्रशासनिक अमला 72 घंटे लगातार ड्यूटी पर कार्यरत था।
परंतु सरगुजा में पदस्थ आई जी राम गोपाल गर्ग, कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी भावना गुप्ता तथा उनकी पूरी टीम अपनी लगन और मेहनत से अपने कर्तव्य निभाने लगे रहे और अगले ही दिन सुबह 10.30 बजे पुलिस चौकी होली क्रॉस हॉस्पिटल का कार्य प्रारंभ करने गए। तदोपरांत चौकी मणिपुर को थाना उन्नयन होने पर वहां का कार्य शुभारंभ किया।
सरगुजा वासी ऐसे मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को अपने बीच पाकर गौरवान्वित और सुखद महसूस कर रहे हैं।
