Chhattisgarh
*सरोकार :- सात लाख रुपये लोन लेकर बेंगोलर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा 25 वर्षीय युवक पिता के मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाया ,पिता के शव को देखते ही अचेत हुआ ,रांची में हेल्थ होम अस्पताल में चिकित्सारत युवक की चिकित्सा के लिए मदद की गुहार….आप भी अपना सामाजिक सरोकार निभाएं इस बच्चे को बचाने हेतु आर्थिक मदद करें…*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। कहा जाता है कि पिता और पुत्र का अत्यंत भावनात्मक सम्बन्ध होता है जिसे सबके लिए समझ पाना अत्यंत कठिन होता है कुछ ऐसा हुआ है जशपुर के होनहार युवक राहुल ठाकुर पिता स्व मनोज ठाकुर निवासी विवेकानन्द कालोनी ,बाजार डाँड़ जशपुर के साथ ।जशपुर बस स्टैंड में एक छोटा सा सैलून चलाने वाले स्व मनोज ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र सात लाख रुपये शिक्षा लोन लेकर बेंगलोर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था ,अचानक उंसके पिता की मृत्यु की खबर मिली और वह अंतिम संस्कार हेतु जशपुर पहुँचा और पिता के शव को देखते ही अचेत हो गया जिसे रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसके मस्तिष्क का ऑपरेशन होना है,उंसके आयुष्मान कार्ड की राशि भी समाप्त हो चुकी है ,परिवार इतना सक्षम नहीं है कि वह राहुल का उचित इलाज करा सके ।इलाज में काफी खर्च आने की संभावना है इस हेतु उनके शुभचिंतक एवम दोस्त उंसके उचित इलाज हेतु आर्थिक मदद की गुहार कर रहे हैं ,हालांकि फेसबुक पोस्ट देखकर कलेक्टर जशपुर डॉक्टर रवि मित्तल ने मदद का आश्वासन दिया है फिर भी समाज का भी यह दायित्व बनता है कि वह इस होनहार युवक के जीवन रक्षा हेतु मदद करे ।
ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज के संस्थापक स्व विश्वबन्धु शर्मा के द्वारा हमेशा से ऐसे सामाजिक सरोकार के दायित्व का निर्वहन अपने जीवन काल मे किया जाता रहा था ,हम उनकी बनाई इस परम्परा का निर्वहन करते हुए इस होनहार युवक के जीवन की रक्षा हेतु आर्थिक मदद की अपील करते हैं ।
आप उनके इस मोबाइल नम्बर –8871346349 पेटीएम,गूगल पे,फोन पे तथा sbi खाता क्रमांक 20348532442 लीना देवी माता -पर अपना आर्थिक सहयोग भेजकर अपना सामाजिक सरोकार निभा सकते हैं !!!