*सरोकार:- बालिकाओं के संरक्षण के लिए समर्पित चाइल्ड लाइन की अभिनव पहल, बालिकाओं के संरक्षण के लिए संकल्प अभियान में सैकड़ों लोग जुटे, संरक्षण के लिये संकल्प पत्र पर सबने किया हस्ताक्षर…….*

जशपुरनगर। समर्पित चाइल्ड लाइन 1098 जशपुर के द्वारा दोस्ती सप्ताह के छठवें दिन को बच्चों ने विधायक श्री भगत को बैंड बाँध कर उनसे दोस्ती की और विधायक के द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और उनको, सही गलत की सीख व उनकी सुरक्षा करना हम सभी का उत्तरदायित्व है तथा वे बच्चों की सहयोग हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे यह आश्वासन दिया तथा बच्चे उनसे मिलकर काफी खुश हुए।
इसके पश्चात् चाइल्ड लाइन द्वारा समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा महोदय जी के मार्गदर्शन में बच्चों से संबंधित विभिन्न मुद्दों को रखते हुए हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कर 1098 निशुल्क फोन नंबर तथा बच्चों के अधिकारों से संबंधित लोगों और बच्चों को जानकारी देते हुए सहमति हेतु हस्ताक्षर लिया जहां विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक महोदय ,श्रीमती प्रतिभा पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सौरभ चंद्राकर सूबेदार सभी उपस्थित होकर इस अभियान का भागीदारी बन हस्ताक्षर करते हुए, चाइल्डलाइन के कार्यों की सराहना कर लोगों से भी अपील की कि बच्चों से संबंधित जानकारी लें और इस अभियान का हिस्सा बने तथा स्लोगन के माध्यम से बच्चों व लोंगो को संदेश दिए। जनप्रतिनिधि श्रीमान नितिन राय ने भी हस्ताक्षर कर अपनी सहभागिता दी, तथा बस एजेंट संघ के अध्यक्ष रविंद्र पाठक जी उनके सभी सहकर्मी और पत्रकार तरुण प्रकाश, आम नागरिकगण, यात्री गन, स्कूली बच्चे, सभी संस्थाओ के अधिकारी, कर्मचारी, उपस्थित होकर अपनी सहभागिता देते हुए हस्ताक्षर किया और बच्चों को व उनके अधिकारो को सुरक्षित रखने का प्रण लिया गया।

-->