Chhattisgarh
*सरोकार:–बाबा भगवान राम ट्रस्ट के चक्षु अभियान के आठवें चरण के द्वितीय शिविर का हुआ समापन,एक हजार से अधिक मरीजों का हुआ चिकित्सा……..*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर। बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा गत वर्ष प्रारंभ कराए गए चक्षु अभियान के आठवे चरण का द्वितीय शिविर दिनांक 16 अप्रैल 2023 दिन रविवार को गुमला जिले के सिसई ब्लाक अंतर्गत रेडवा पंचायत , ग्राम बिरकेरा ग्राम के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया । शिविर में पूर्व भांति मरीजो का नेत्र परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार मरीजो को पावर वाले चश्में एवं दवाइयां ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क वितरित की गयी । शिविर में अन्य रोगों के मरीजों का भी निःशुल्क परीक्षण कर उन्हें दवा प्रदान की गयी । मरीजों का नेत्र परीक्षण श्रीटी.पी . कुशवाहा , जशपुर श्री सुनील एक्का , मंगल देव एवं कुलदीप उरांव गुमला द्वारा किया गया तथा अन्य रोगो की चिकित्सा डॉ एस . एन . सिन्हा , रांची द्वारा की गयी । शिविर में मरीजो के निःशुल्क ब्लडशुगर जांच की भी व्यवस्था थी । इस चक्षु अभियान के आठवे चरण के द्वितीय शिविर में कुल 1007 मरीजो की चिकित्सा की गयी जिसमें 533 मरीजो को नेत्र परीक्षण कर 361 मरीजो को पावर वाले चश्में प्रदान किए गए वहीं अन्य रोगो के 474 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवा प्रदान की गयी । शिविर का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर पूजन आरती पश्चात प्रारंभ हुआ जो कि लगातार 6 बजे सांय तक चलता रहा । शिविर में 102 मरीज मोतियाबिन्द के भी चिन्हित किए गए जिन्हें जिला अस्पताल , गुमला में जाकर आपरेशन कराने की सलाह दी गयी । शिविर में ग्राम रेडवा , बिरकेरा , सोगड़ा , दिकदोन , नागफेनी , सिसई , पंडरिया , पोढ़ा कोड़ेकेरा , खड़ियाटोली आदि अन्य गांवो के आये ग्रामीण बन्धुवों ने लाभ उठाया । शिविर के सफल संचालन में गुमला के अजय प्रसाद , आश्रम कुमार , कृष्ण कुमार गुप्ता , गौरी षडंगी , अजय सिन्हा , संजय महापात्र , रतनदीप दास , गम्हरिया जशपुर के श्री संतोष मिश्र , सत्येन्द्र सिंह अखिलेष शाहदेव , नागदमनी शाहदेव , द्वैत योगदान रहा । यादव एवं ग्राम बिरकेरा के शाहदेव , यदुनाथ , आषुतोष , कीर्तिमान रिक्की शाहदेव , लालू शाहदेव का विशेष सहयोग रहा।