Jashpur
*सरोकार:– प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी ग्राहकों को लिए एक राहत भरी खबर,अब इस पंचायत के ग्राहकों को दोकड़ा से मिलेगा गैस सिलेंडर रिपलिंग का लाभ,सांसद गोमती साय ने दी बड़ी सौगात……………….*
Published
2 years agoon
दोकड़ा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर है।अब कांसाबेल से ग्राम पंचायत दोकड़ा सहित 7 पंचायतों के ग्राहकों का स्थानातरण कर दिया गया है,जिससे अब दोकड़ा स्थित गैस एजेंसी में गैस सिलेंडर की रिफलिंग हो सकेगी।जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।गौरतलब है की वर्तमान में ग्राम पंचायत दोकड़ा,चोंगरीबाहर,कोरंगा,देवरी, पतरापाली,बंसबाहर, कटंगखार के प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी ग्राहकों को गैस सिलेंडर रिपलिंग के लिए कांसाबेल तहसील मुख्यालय की लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी,जिससे आर्थिक नुकसान सहित समय की बरबादी होती थी,इस समस्या को लेकर क्षेत्र की सांसद गोमती साय ने केंद्रीय मंत्री (पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस) को पत्र लिखकर कांसाबेल से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी ग्राहकों का स्थानातरण दोकड़ा में किए जाने की आग्रह की थी,जिस पर पेट्रोलियम मंत्री रामेश्वर तेली ने गंभीरता से लेते हुए विभाग द्वारा सभी उपभोक्ताओं का स्थानातरण कर क्षेत्र के सांसद को की गई कार्यवाही से पत्र के माध्यम से अवगत कराया है,जिस पर सांसद गोमती साय ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दी है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी ग्राहकों को गैस सिलेंडर रिपलिंग में सुविधा दोकड़ा सुइया टोली में हो जाने से भाजपा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह ने क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताते हुए सांसद गोमती साय का आभार जताया है।