Chhattisgarh
*सरोकार:– विगत दो हफ्ते से ट्रांसफार्मर खराब की वजह से अंधेरे में रात गुजार रहे ग्रामीणों को मिली रोशनी, हाथियों के डर से रतजगा कर रहे ग्रामीणों को मिली राहत, डीडीसी सालिक साय की पहल से मिली………………..*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय लगातार अपने डीडीसी क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या सुनकर तत्काल निराकरण कर रहे हैं ,क्षेत्र में प्री मानसून से पहले बादल के गरजने एवं चमकने की वजह से विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी है,वही गांव में लगे ट्रांसफार्मर भी खराब हो रहे है,जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं, वहीं एक तरफ एक दंतैल हाथी के विचरण करने से लोग रतजगा कर रहे हैं,साथ ही लोगों में भारी दहसत का माहौल बना हुआ है।वैसे में विद्युत समस्या लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।कांसाबेल तहसील के ग्राम देवरी के बैगाटोली में विगत 12 दिनों से 25 केवी ट्रांसफार्मर फैल हो जाने से ग्रामीण अंचल अंधेरे में डूबा हुआ था,ग्रामीणों ने डीडीसी सालिक साय से मुलाकात कर समस्या को अवगत कराया था, ग्रामीणों की समस्या को बड़ी गंभीरता से लेते हुए निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराकर पहल की। वही आज डीडीसी सालिक साय ने अपने डीडीसी क्षेत्र के ग्राम देवरी बैगाटोली में विगत दो सप्ताह से अंधेरे में रात गुजार रहे ग्रामीणों को रोशनी दिलाई है,जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है,गौरतलब है की इस गांव में बीते दो सप्ताह से ट्रांसफार्मर फैल हो जाने से लोग अंधेरे में रात गुजारने में मजबूर थे, समस्या को लेकर ग्रामीणों ने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय को मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था,जिस पर समस्या को गंभीरता से लेते हुए श्री साय ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा करते हुए निराकरण करने का आग्रह किया था,जिस गांव में 25 नया केवी ट्रांसफार्मर लगाए जाने के बाद गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई,जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई है ,इस तत्परता को लेकर ग्रामीणों ने डीडीसी सालिक साय को धन्यवाद ज्ञापन सौंपकर साधुवाद दिया है।डीडीसी सालिक साय ने कहा की लोगों की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो उसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे,साथ ही क्षेत्र की बिजली ,पानी ,सड़क ,शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सुविधाओं के लिए सतत प्रयास करेंगे।