Jashpur
*सरोकार:- सीबीएससी की कक्षा 10 वीं एंव 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों एवम अभिभावकों ने उठाये कई गम्भीर सवाल, इस स्कूल के शिक्षक अपने ही केंद्र में करते हैं ड्यूटी, पारदर्शिता पर उठ रहे सवाल….जानिए क्या है पूरा मामला…*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। सीबीएससी की कक्षा 10वीं एवम 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों एवम अभिभावकों ने कई गम्भीर सवाल उठाये हैं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में उक्त परीक्षाओं को सुचारू ढंग से संचालित करने हेतु केंद्रीय विद्यालय एवम होली क्रॉस घोलेंगे को परीक्षा का सेंटर बनाया गया है। केंद्रीय विद्यालय में जँहा डीपीएस स्कूल एवम केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं वहीं होली क्रॉस घोलेंगे में होली क्रॉस सहित मॉडल स्कूल के विद्यार्थीयों का सेंटर बनाया गया है। किंतु सवाल यह उठाया जा रहा है कि जब केंद्रीय विद्यालय में दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों के कक्ष में विपरीत स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है तब होली क्रॉस स्कूल घोलेंगे के परीक्षा कक्ष में जहाँ उसी संस्था के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं उसमें उसी संस्था के शिक्षकों की ड्यूटी किस नियम के तहत लगाए जा रहे हैं। क्या ऐसा करना सीबीएससी के मापदंडों के विपरीत नहीं है ? ज्ञात हो कि इस वर्ष सीबीएससी ने वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर परीक्षा आयोजित की है और ऐसे में यदि ऐसी गम्भीर लापरवाही संस्था के द्वारा बरती जा रही है जिस पर सवाल उठना लाजमीं है। क्योंकि वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर में महज कुछ अंको के हिंट मिल जाएं तो विद्यार्थियों की बल्ले बल्ले है, लेकिन जहां के सेंटर में पारदर्शिता के साथ परीक्षा हो रही है और दूसरे स्कूल के शिक्षक ड्यूटी कर रहे हैं उन्हें रिजल्ट को लेकर मायूसी प्रतिस्पर्धा के रूप में जरूर होगी, क्योंकि जो मेहनत करता है वही इस दर्द को समझ सकता है। ..