Chhattisgarh
*सरोकार:- शिशु मंदिर से पढ़कर निकले छात्र ने बढ़ाया जशपुर जिले का मान, लोकसेवा आयोग 2019 की परीक्षा में जशपुर जिले के बगीचा निवासी विशाल गर्ग पिता सोहनलाल गर्ग ने लाया 17 वां रैंक………*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। एक बार फिर जशपुर जिले के एक युवा ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है और यह साबित कर दिया है कि वनांचल में रहकर भी अपनी लगन और निष्ठा से उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग 2019 की परीक्षा में जशपुर जिले के बगीचा निवासी विशाल गर्ग पिता सोहनलाल गर्ग ने 17वां रैंक लाकर परिवार के साथ जिले का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि विशाल गर्ग ने बगीचा के सरस्वती शिशु मंदिर से 10वीं तक की पढ़ाई की जिंसके बाद वे परिवार के साथ अम्बिकापुर चले गए और मल्टीपरपज स्कूल अम्बिकापुर से 11 वीं व 12 वीं की पढ़ाई की।मैकेनिकल में उच्चस्तरीय शिक्षा उन्होंने भिलाई के शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज से प्राप्त की।विशाल बगीचा के स्थानीय व्यवसायी पवन गर्ग के भतीजे हैं।फिलहाल वे पुरे परिवार के साथ अम्बिकापुर में निवासरत हैं। इस सफलता पर परिजनों सहित बगीचा वासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।