Chhattisgarh
*सरोकार:– ग्रामीणों की “पेयजल आपूर्ति” की समस्या अब होगी दूर, “डीडीसी सालिक साय” की पहल से इन गांव में किया जा रहा है नलकूप खनन, मांग पूरा होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर……………*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल।जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन पत्र का निराकरण करते हुए डीडीसी सालिक साय ने कांसाबेल तहसील के 7 गांव में नलकूप खनन की स्वीकृति दिलाई है। गौरतलब है डीडीसी सालिक साय अपने जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र में उनके द्वारा लगातार ग्रामीणों की सुविधा हेतु सड़क, बिजली ,पानी ,शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था के लिए हरसंभव प्रयास कर समस्या का निराकरण किया जा रहा है।क्षेत्र के लोगों की मांग पर डीडीसी सालिक साय ने अपने जिला पंचायत विकास निधि से कांसाबेल तहसील के कोरंगा, नक्तिमुंडा,कटंगखार,चोंगरीबहार, छेराघोघरा,तिलंगा एवं दोकड़ा पंचायत के टोला मुहल्ला में नलकूप खनन की स्वीकृति मिली है,जिसके तहत नलकूप खनन किया जा रहा है,पेयजल की समस्या का निराकरण हो जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है,वही डीडीसी सालिक साय को धन्यवाद ज्ञापन सौंपकर साधुवाद दिया है।