IMG 20211202 WA0119

*सरोकार:– अंधेरे में गुजार रहे ग्रामीणों को मिली रौशनी, डीडीसी सालिक साय के पहल के बाद विभाग ने 25 केव्ही ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति की बहाल, ग्रामीणों ने डीडीसी को दिया साधुवाद……………….*

 

कांसाबेल, जशपुरनगर। अंधेरे में गुजार रहे ग्रामीणों को आज रौशनी मिल गई, ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के वजह से विगत एक सप्ताह से ग्रामीण अंधेरे में रात गुजार रहे थे।समस्या को लेकर ग्रामीणों ने क्षेत्र के डीडीसी सालिक साय से विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग थी जिस पर श्री साय ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों ने अवगत कराकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल करने को लेकर चर्चा की थी जिस कर आज कांसाबेल तहसील के दोकड़ा के हाई स्कूल पारा के खराब ट्रांसफार्मर को बदल कर विभाग द्वारा 25 के व्ही क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाकर ग्रामीणों को अंधेरे से मुक्ति दिला दी। ग्रामीणों ने अंधेरे से मुक्ति मिलने के बाद डीडीसी सालिक साय को साधुवाद दिया है,वही विद्युत विभाग के इस तत्परता को लेकर श्री साय ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।

-->