IMG 20231106 WA0128

*देश में कांग्रेस की सरकार हर जगह घोटाले की सरकार बन गई है–जेपी नड्डा,भाजपा के तीनों प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन*

 

पत्थलगांव/ जशपुर:- भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पत्थलगांव में कांग्रेस सरकार को घोटाले की सरकार तो वही बीजेपी को विकास की सरकार बताया.

जेपी नड्डा यंहा हाईस्कूल मैदान में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए तमाम योजनाओ में मोदी सरकार ने बजट बढ़ाया है.
श्री नड्डा ने छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा घोटाले को लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जशपुर जिले को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 200 करोड़ दिऐ हैं. यंहा
भारतमाला सड़क के लिए करोड़ों रुपये सौगात देकर आवागमन को सुगम बनाया जा रहा है.
जेपी नड्डा ने बीजेपी के पत्थलगांव प्रत्यासी सांसद गोमती साय और कुनकुरी प्रत्यासी विष्णु देव साय,जशपुर मे रायमुनी भगत के पक्ष में मंच से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि इन्हें जिताने पर विकास की गारंटी है जबकि विपक्ष को जिताने पर घोटाले की गारंटी बताई.

-->