Jashpur
*भ्रष्टाचार:– सड़क मरम्मत कार्य में हो रही सिर्फ खानापूर्ति, गड्ढों को भरने में मिट्टी का कर रहे उपयोग, करोड़ों रुपए की लागत से हो रही है इस सड़क का मरम्मत कार्य ,विभागीय अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही,लोगों में भारी नाराजगी……..…*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
सिंगीबहार :- राहगीरों को राहत दिलाने कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव छतीसगढ़ शासन यूडी मिंज ने (लुड़ेग-तपकरा-लवाकेरा) सड़क उन्नयन एवं नवनीकरण कार्य लागत 13 करोड़ 67 लाख रुपए का फीता काट शुभारंभ किया था । पर यहां ठीकेदार एवं विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से सड़क पर बने गड्ढों पर मिट्टी डाल कर खानापूर्ति किया जा रहा है । मरम्मत के नाम पर गड्ढों को डस्ट एवं मिट्टी डालकर भर दिया गया है । सूत्रों की माने तो ठीकेदार लापरवाह है जिले भर में जितने सड़क इस ठीकेदार सुनील रामदास अग्रवाल द्वारा निर्माण या पेंच वर्क कराया गया है ओ घटिया एवं गुणवत्ताहीन कराया गया है। कम विलो में टेंडर होने से सड़कों का बुरा हाल है 2018 में निर्माण कोतबा – लवाकेरा लैलूंगा 46 किलोमीटर का सड़क साल भर में उजड़ गया । और दुबारा उसी भ्रष्ट ठीकेदार को टेंडर कम विलो में दे दिया गया है वही कोतबा – बागबहार सड़क जो साल भर में उजड़ गया ऐसे और कई सड़के हैं जो करोड़ो के लागत पर साल भर भी नही चल सके हैं और उजड़ना चालू हो गया है। तपकरा थाना चौक से लुड़ेग जिससे भारी वाहनों के चलने पर सड़कों से धूल का गुबार बनकर उड़ रहा है। साथ ही सड़कों पर अभी भी सैंकड़ो गड्ढे नजर आ रहे हैं। ये गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं । तपकरा थाना चौक से लुड़ेग तक अभी भी जगह – जगह बने गड्ढे ज्यो के त्यों हैं । सड़क की स्थिति काफी खराब है। मरम्मत के नाम पर छोटे- छोटे गड्ढों को टाक दिया गया है , लेकिन वही बड़े- बड़े गड्ढे अभी भी वैसे ही हैं । इस वर्ष जनवरी माह में सड़क मरम्मत कार्य चालू ठीकेदार एवं विभागीय अधिकारियों के निगरानी में किया गया है । पर सड़क मरम्मत के नाम खानापूर्ति किये जा रहे हैं । काम की गुणवत्ता खराब होने का यह साक्षात प्रमाण है । कुनकुरी से लवाकेरा 62 करोड़ की लागत से निर्माण होना है पर थाना चौक से लवाकेरा तक पेंच कर दिया गया है तपकरा थाना चौक से पंडरीपानी तक तो गड्ढे का स्थिति कुछ ऐसा है कि, राहगीरों को वहां तक का सफर बहुत महंगा पड़ रहा और कमर टूट रहे धूल मिट्टी फांकने पर राहगीर मजबूर हैं । फरसाबहार ब्लाक मुख्यालय होने कारण वहां आम लोगो के साथ जनप्रतिनिधि,विभागीय अधिकारी कर्मचारीयों एवं पक्ष विपक्ष के नेताओ का प्रतिदिन इस सड़क पर आवागमन लगा रहता है । पर इस सड़क का मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति से राहगीर खासे नाराज हैं अभी भी बड़े बड़े गड्ढों एवं खराब सड़क परेशानियों का सबब बनी हुई है। अब देखना है लोकनिर्माण विभाग छतीसगढ़ शासन के द्वारा आबंटित राशि सड़क मरम्मत के उपयोग में लाये जा रहे हैं या बस यू ही मिट्टी,डस्ट गिट्टी डाल कर खानापूर्ति कर करोड़ों की राशि भ्र्ष्टाचार के भेंट चढ़ जाते हैं ।
सड़क पेंच वर्क मामले में भाजपा युवा नेता गोपाल कश्यप ने कहा कि जब यूडी मिंज विधायक कुनकुरी द्वारा फीता काट कर शुभारंभ दूरी 40.6 किलोमीटर कुनकुरी-लवाकेरा मार्ग लागत राशि 62 करोड़ की नवनीकरण सड़क निर्माण होना है। तो उस सड़क को मरम्मत करने की क्या आवश्यकता जो कि थाना चौक से लवाकेरा तक पेंच मारा गया है । वही फ़रसाबहार पंडरीपानी लुड़ेग तक अभी भी जगह जगह दर्जनों बड़े – बड़े गड्ढे जैसे के तैसे अपने जगह पर बने हुए । इस तरह के कृत ठीकेदार और विभागीय अधिकारीयों की मिली भगत होना भ्र्ष्टाचार की और संकेत करते हैं और करोड़ो की राशि का बन्दरबांट होता दिख रहा है ।