*crime news:– पत्नी से छेड़छाड़ करने की बात से गुस्से में आकर पति ने पड़ोसी युवक को टांगी से किया हमला, युवक की मौके पर ही मौत, आरोपी अब पुलिस के गिरफ्त में……………*

 

जशपुरनगर।पत्नी से छेड़छाड़ के मामले में पति ने पड़ोसी युवक को टांगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ,मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी नंगु सिंह पैंकरा ने दिनांक 15.06.2022 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह उक्त दिनांक की रात्रि में अपने पुराने घर में सोया हुआ था, इसका पुत्र मुकेश पैंकरा अपनी मॉं के पास नये घर में खाट में सोया हुआ था, उसी दौरान रात्रि करीबन 10ः45 बजे प्रार्थी को उसकी पत्नी आकर बताई कि रामकुमार पैंकरा अभी घर के आंगन में आकर प्रार्थी के पुत्र मुकेश को सोते समय टांगी से गला में वार कर मार दिया है, बताने पर यह मौके पर जाकर देखा कि मुकेश पैंकरा के गला एवं दाढ़ी में गंभीर चोंट आने से उसके पुत्र की मृत्यू हो गई है। रामकुमार पैंकरा की पत्नी से मृतक द्वारा छेड़छाड़ करने की बात को लेकर रामकुमार पैंकरा ने मुकेष पैंकरा की टांगी से वारकर हत्या करने की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान थाना पत्थलगांव द्वारा मृतक मुकेश पैंकरा के शव का पंचनामा कार्यवाही पश्चात् प्रकरण के आरोपी रामकुमार पैंकरा को हिरासत में लेकर मेमोरंडम कथन लिया गया, जो अपने कथन में घटना दिनांक समय को जुर्म घटित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त लोहे का टांगी, घटना के समय पहने कपड़ा को पेश करने पर जप्त किया गया। प्रकरण के *आरोपी रामकुमार पैंकरा उर्फ बूटा उम्र 28 वर्ष निवासी चंदरपुर (माझापारा)* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उसे दिनांक 16.06.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक एन.एल.राठिया, स.उ.नि. एन.पी.साहू, आर. 118 लव कुमार चौहान, आर. 616 प्रमोद कुमार जोल्हे, आर. 77 विनोद साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
———000——-

-->