Election
*बेटी मायके आई है, कांग्रेस की विदाई कराने – गोमती साय, छत्तीसगढ़ भाजपा ने बनाया और भाजपा ही पत्थलगांव को संवारेगी,गोमती साय का धुंआधार प्रचार,मिल रहा है बड़ा समर्थन……..*
Published
1 year agoon
पत्थलगांव। विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव के ग्रामीण मंडल के ग्राम दीवानपुर, मिर्जापुर, खारढोढ़ी, खरकट्टा, रैरुमाकला, केराकछार, बटुराकछार, सुसडेगा मे पत्थलगांव विधानसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गोमती साय बुधवार को मतदाताओं से जनसंपर्क और क्षेत्र के परिवारजनों से आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंची।
जनसंपर्क सभा मे पत्थलगांव विधानसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गोमती साय ने कहा कि आपकी बेटी आपके पास, अपने मायके आई है और यंहा से कांग्रेस विधायक की विदाई कराने आई है। छत्तीसगढ़ को भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया है और भाजपा ही इसे संवारेगी। आपका आशीर्वाद चाहिए।
जनसंपर्क के दौरान हरजित भाटिया, चमर साय, वीरेंद्र सिंह , खेमानिधी यादव , सुनील अग्रवाल , अनिल मित्तल, प्रदीप गुप्ता, तोताराम यादव, मुन्ना श्रीवास, पुरानोराम यादव, जितेन्द्र वैष्णव और बहन सरिता सिदार उपस्थित रहे ।
भाजपा में शामिल हुए
जनसमपर्क सभा महेत्तर राम बंजारे, मालिक राम बंजारे, दयालु राम लहरे, चमरा राम विश्वकर्मा, जेठू राम माझी, चिंताराम मांझी, उजोराम मोदी, समारू राम मांझी, परदेशी राम मांझी, बूंद राम बंजारे, मोहनराम मोदी , राजकुमार बंजारे, नंदलाल मांझी, चंदरू राम लहरे, गंगा राम बंजारे, संतराम लहरे, महादेव, दुखु राम, बुधू राम, भगन राम, मोहर साय ( भूत पूर्व सरपंच), नृपलाल एक्का, शोभा, राम बघेल, धीर राम एक्का, “खरकट्टा” ग्राम मे यदुमणि यादव (ताम सिंह), प्रेमकांत यादव (मुन्ना), मित्रभान यादव, योगेश यादव, रामविलास पूरी, फकीर यादव, ईश्वर यादव, हलधर यादव, भरत यादव, शंकर यादव, दिलेश्वर यादव, लंबोध तिवारी ने थामा भाजपा का हाथ हुए भाजपा मे शामिल ।
*पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल मे जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा*
ग्रामीण मंडल मे धुआंधार जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा कार्यक्रम की कड़ी मे *मिर्जापुर और खारढोडी पंचायत के खेरखोरिपारा* मे शामिल हुए और ग्रामीणों को संबोधित करी और ग्रामीणों ने भी अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया।
विधानसभा पत्थलगांव के चुनाव संचालक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा,जिला पंचायत सदस्य सालिक साय का धुआंधार चुनाव प्रचार कांसाबेल मंडल, महादेवडांड़ मंडल के विभिन्न स्थानों पर हुआ। महादेवडांड़ मंडल में चुनाव भाजपा कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
You may like
*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से की मुलाकात, राज्य के विकास, सुरक्षा सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा*
*रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान शीघ्र, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी हरी झंडी……*
*अवैध रूप से परिवहित लगभग 63 बोरी अवैध धान किया गया जप्त, राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने वाहन जप्त कर की कार्यवाही…*
*Breaking jashpur:-पत्नी और सास की लकड़ी से वार कर निर्मम हत्या के आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, डबल मर्डर मामले में कोतबा पुलिस को मिली सफलता, शराब बना डबल हत्याकांड का कारण..!*
*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बस्तर जवानों के साथ सीआरपीएफ कैंप सेडवा में किया रात्रि विश्राम, ऐसा करने वाले प्रदेश के पहले सीएम है ,जिन्होंने……..*
*Breaking jashpur:- नशेड़ी पति का उत्पात,आवेश में आकर पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट, डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया घटना को अंजाम, दोनों की घटना स्थल पर मौत..!*