Chhattisgarh
*मितानिन महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला की घटना मामले में डीडीसी सालिक साय ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा महिलाओं की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, जिम्मेदार बीपीएम पर तत्काल हो कार्यवाही……………*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
कांसाबेल। जिले के कांसाबेल तहसील अंतर्गत बगिया गांव में हुए मितानिन प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के दौरान युवक द्वारा महिलाओं पर धारदार हथियार से किए गए हमला की घटना के बाद अब मामला तुल पकड़ता नजर आ रहा है।वहीं इस पूरे मामले में डीडीसी सालिक साय ने महिलाओं की सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए जिम्मेदार विभाग के बीपीएम पर कार्यवाही की मांग करते हुए तत्काल हटाने की बात कही है।श्री साय ने कहा की मितानिनों का प्रशिक्षण तहसील मुख्यालय में ना करा कर एक वीरान इलाके में प्रशिक्षण के लिए जगह चयनित किया गया,और इस प्रशिक्षण शिविर की पुलिस प्रशासन को किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई ,बल्कि मितानिन महिलाओं को उनके अपने सुरक्षा के भरोसे उन्हे छोड़ दिया गया,इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की इस प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं की सुरक्षा में किस तरह से सावधानियां बरती गई थी।उन्होंने यह भी कहा की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अगर विक्षिप्त युवक था तो उसके परिजनों को खासकर उसे घर में बेड़ियों में जकड़ के रखना था,लेकिन परिजनों की लापरवाही से बड़ी वारदात हुई,उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी के परिजनों पर भी मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।साथ ही उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जब से आई है,तब से भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार, लूट, चोरी, की वारदात चरम सीमा पर है।अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं की दिन दहाड़े किसी भी वारदात को अंजाम देने में हिचक नहीं रहे हैं।
*यह था पूरा मामला*
जिले के कांसाबेल तहसील अंतर्गत बगिया में स्वास्थय विभाग द्वारा मितानिन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था जिसमें बुधवार की रात करीबन 11 बजे प्रशिक्षण शिविर में एक विक्षिप्त युवक ने धारदार हथियार के साथ घुस कर महिलाओं पर ताबड़तोड़ हमला कर 4 महिलाओं को गंभीर चोट पहुंचाया,घटना के बाद प्रशिक्षण शिविर में अफरा तफरी मच गया,जिसके बाद पुलिस को सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जिसमें दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई है।दोकड़ा पुलिस चौकी प्रभारी आभाष मिंज की टीम मौके पहुंचकर घायल महिला ललिता भगत,बिनीता सिंह, सावित्री बाई निवासी चोंगरीबहार,एवं अंबिका तिर्की कांसाबेल निवासी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया,वही आरोपी इमदान तिग्गा पिता निसाक उम्र 35 निवासी जड़ासरवा बगिया को गिरफ्तार कर धारा 458,294,506,323,325 के तहत कार्यवाही की गई।