Connect with us
ad

Chhattisgarh

*पेयजल के लिए सोसल मीडिया में छिड़ गई बहस, इतने पैसे आए और चले भी गए लेकिन पेयजल व्यवस्था जस की तस, कांग्रेस के इस युवा नेता ने अपने ही सरकार के खिलाफ खोल दिया मोर्चा और कहा लोगों को सुविधा नहीं दिला पाने वाले शर्म करो डूब मरो नहीं तो इस्तीफा…………………*

Published

on

कोतबा:-भाजपा द्वारा राज्य सरकार के कामकाजों को लेकर किये जा रहे हमलों के बीच अब कोतबा,बागबहार के ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश मित्तल ने शोसल मीडिया में जमकर भड़ास निकालते हुये.कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने का गंभीर आरोप लगाया है।उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट जारी करते हुये लिखा है कि यूं तो लाखों के फंड नगर पंचायत में आते है और चले जाते है।जिसका पता नहीं चलता लेकिन मूलभूत सुविधाओं में सबसे अहम पेयजल संकट को दूर करने की क्षमता भी नहीं है।जिसका फंड का अभाव बताकर नगरवासियों को गुमराह करना ठीक नहीं है।उन्होंने बढ़ती गर्मी में पेयजल जैसे आवश्यक चीजों के प्रति जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा हैं कि जिन आवश्यक चीजों को पहले ही सुधार कर लेना चाहिये.उन सुविधाओं को लेकर नगर की कांग्रेस सरकार के उदासीन रवैया बताते हुये.पिछले एक हफ्ते से पानी की विकराल समस्या से खुद को जूझने बात कही है।उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा है कि हफ्ते भर में तीन दिन मोटर खराब होने का बहाना बनाकर लोगों की समस्याओं से मुंह फेर लिया जाता है.इसके साथ ही उन्होंने कोतबा जैसे शहरी बाहुल्य क्षेत्र में इस तरह की समस्या का निदान शिकायत मांग के बाद नहीं होने पर आश्चर्यजनक बताते हुये.नगर पंचायत के कर्मचारियों के माथे ठीकरा फोड़ते हुये कहा है कि जो फंड पैसे जनसुविधाओं के लिये आते है क्या उन रुपयों को अपने जेबों में भरने के लिये बनाये जाते है।उन्होंने लोगों को पानी जैसी अतिआवश्यक सुविधाएं मुहैया नहीं करा पाने वाले जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों शर्म से डूब मरने की नसीहत दे डाली है।

*फेसबुक वार पर हमलावर हुई भाजपा*
इधर फेसबुक में पेयजल समस्याओं को लेकर किये गये पोस्ट के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी नगर सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देते हुये कहा है कि अब अपने सरकार के कामकाजों से असंतुष्ट कार्यकर्ता अपने सरकार के नाकामी गिना रहें है.ऐसे में नगर सरकार की कुर्सी में आसीन जनप्रतिनिधियों को अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिये.कुछ लोगों ने नगर में बने बहुचर्चित गौरव पथ को लेकर सवाल किये हैं।इधर इनके पोस्ट के बाद जहां भाजपा ने सार्थक और अपनी सरकार के खिलाफ खुलकर बात रखने पर उनका समर्थन किया है.तो उधर कांग्रेस महासचिव अमन शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पेयजल आपूर्ति के लिये नगरवासियों को एक सप्ताह से परेशानियों में रहने देना नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों की नाकामी है।
बहरहाल इस मामले को लेकर कांग्रेस के सक्रिय युवा ब्लॉक अध्यक्ष के खुलकर विरोध करने से लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया देकर नगर सरकार को उनके द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य के प्रति आईना दिखाया है।

*जिसने भाजपा के अभेदगढ़ को फतह किया,वही हो रहा उपेक्षित*
लोगों की माने तो आकाश मित्तल को नगर के युवा अध्यक्ष के पद का दायित्व दिया गया था.लेकिन उनकी सक्रियता और पार्टी के प्रति लगन से भाजपा के सबसे अभेदगढ़ कहलाने वाले रायगढिया चौक वार्ड 8 के नगर चुनाव में जिम्मेदारी दी गई थी.बताया जाता है कि इस वार्ड में आज तक कांग्रेस के प्रत्यासी कभी भी जीत दर्ज नहीं किये थे.लेकिन आकाश मित्तल ने बड़े अंतराल से इस अभेदगड़ को भेदने में सफल रहे उसके साथ ही ऐसे भाजपा के युवाओं को कांग्रेस पार्टी में दाखिला दिलाया जो कभी भाजपा के बड़े और कट्टर कार्यकर्ता हुआ करते थे।उनके इस सहर्ष सफलता के लिये कोतबा,बागबहार ब्लॉक के युवा अध्यक्ष पद से नवाजा गया था।
बिडंबना है कि पिछले पांच सालों में यहाँ के नगर पंचायत में कांग्रेस की सरकार ही थी.लेकिन जब से राज्य में कांग्रेस की अभूतपूर्व सीटों से सरकार बनने और नगर में भी उन पिछले चुनावों की अपेक्षा 2 सीट अधिक लाने के बाद आपसी ताल मेल में भारी कमी देखी गई है.और इसका परिणाम यह है कि पिछले दो वर्षों से भाजपा के युवा कार्यकर्ता नगर सरकार के कामकाजों को लेकर हमलावर हो गई है।इस संबध में आकाश मित्तल
अध्यक्ष युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कोतबा बागबहार का कहना है की
जनहितों के मुद्दों को मुखर होकर बोलने में कोई हिचकिचाहट नही होना चाहिए,जनसेवक और सरकार के काम जनताओं को शासकीय योजनाओं सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना होता है।इसके लिये खुलकर बोलना उचित होगा।क्योंकि बीते कई दिनों से पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान है।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*