Uncategorized
*एसडीएम के विरुद्ध एफआईआर की मांग, जिला पंचायत सदस्य विष्णु कुलदीप ने लगाए गंभीर आरोप, महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर खुद ही गायब हो गए साहब, गंभीर विषय पर गंभीरता से पहुंचे जब डीडीसी तो वीरान था सभा कक्ष, किसी को कोई खबर नहीं, ठगी का लगाया आरोप…..*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। जिला पंचायत सदस्य विष्णु प्रसाद कुलदीप ने सबाब खान अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है।
कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए जिला पंचायत सदस्य विष्णु कुलदीप ने कहा है कि दिनांक -08 / 11 / 2021 को समय दोपहर 2.00 बजे से सभा कक्ष जनपद पंचायत फरसाबहार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति ( अत्याचार निवारण ) अधिनियम 1995 की बैठक का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) के द्वारा रखा गया था। उक्त मिटिंग के परिपालन में जनता के द्वारा निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य समय 1.30 बजे तहसील फरसाबहार पहुंचने पर अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) फरसाबहार के कार्यालय में एक पियुन के अलावा कोई नही था। पियुन से पुछने पर साहब जशपुर गये हैं बाबु लोग तपकरा गये हैं की बात की गयी। तब मेरे द्वारा तहसीलदार श्री कमलेश गिरी से मुलाकात की गयी, उनके द्वारा जनपद पंचायत में मिटिंग के संबंध में संपर्क किया गया। जनपद पंचायत सीईओ भी अवकाश में है कहा गया। मेरे द्वारा वहां पर एक घण्टा बैठा गया तत्पश्चात जनपद पंचायत फरसाबहार गया। वहां पर देवानन्द मिश्रा के द्वारा बताया गया कि हमें मिटिंग के संबंध में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है बोला गया, जो ऐसा प्रतीत होता है कि श्री सबाब खान अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) फरसाबहार जिला – जशपुर ( छ.ग. ) के द्वारा जिला पंचायत सदस्य से ठगी करने के उद्देश्य से डाक भेजा गया और मिटिंग में किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्यवाही नही की गयी और न ही किसी कर्मचारी को मिटिंग के संबंध में जानकारी दी गयी है। जिला पंचायत सदस्य ने मांग की है कि श्री सबाब खान अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) फरसाबहार जिला जशपुर ( छ.ग. ) के विरुध्द उचित जांच कर थाना फरसाबहार जिला – जशपुर ( छ.ग. ) में जिला पंचायत सदस्य से ठगी किये जाने का मामला दर्ज किये जाये।