Jashpur
*मांग:- स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर पर फिर उठे सवाल, त्रुटिपूर्ण प्रकाशन का आरोप लगाते हुए संशोधन की मांग, मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया ज्ञापन, प्रार्थी ने कहा इस प्रक्रिया से जरूरतमंदों को नहीं मिलेगा अवसर…….*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर। जशपुर के कुनकुरी निवासी प्रार्थी आनन्द दास ने स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जिला जशपुर के प्रकाशित ज्ञापन में आरक्षण रोस्टर को त्रुटिपूर्ण बताते हुए कार्यवाही की मांग की है। कलेक्टर जशपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में प्रार्थी आनन्द दास ने कहा है कि स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जिला जशपुर आरक्षण रोस्टर त्रुटिपूर्ण प्रकाशित है।
कलेक्टर कार्यालय , जिला- जशपुर द्वारा संविदा भर्ती विज्ञापन पत्र क्रमांक 3472 / 2021-22 दिनांक 19/10/2021 को जारी किया गया है , जो कि त्रुटिपूर्ण परिलक्षित हो रहा है। ज्ञात हो कि जशपुर जिला के सात अलग – अलग विकास खण्ड में नये अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से विभाग द्वारा सृजित पदों में हिन्दी विषय के शिक्षक पद पर कुल 07 सीटों पर 100 % पूर्णतया अनुसूचित जनजाति को आरक्षण कोटा में रखा गया है । वहीं दूसरी ओर कुल पदों में से महिला मुक्त को नहीं दिया गया है , जबकि अनुसूचित जन जाति महिला को 27 सीटों पर आरक्षित रखा गया है । आरक्षण रोस्टर का पालन नियमानुसार नहीं होने के कारण जिले के अन्य प्रवर्गों के उम्मीदवारों के साथ विभाग द्वारा बार- बार गलती के कारण हजारों , बेरोजगार अभ्यर्थियो जिनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है। उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रार्थी ने निवेदन किया है कि निवेदन है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए विज्ञापित पदों पर त्रुटि सुधार करने का आदेश करें , जिससे सभी को न्याय मिल सके।