Jashpur
**मांग:-पाँचवा दिन भी जारी रहा,कर्मचारी,अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन,अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर..किया जा रहा..अनिश्चित कालीन हड़ताल..!*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर:-अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर पत्थलगांव कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के 34% मंहगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता को लेकर चल रहे आंदोलन का पांचवा दिन छत्तीसगढ़ महतारी के राज्यगीत के साथ शुभारंभ किया गया। कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सभी जांबाज साथियों ने अपनी आवाज बुलंद किए। उद्बोधन की कड़ी में सर्वप्रथम विकासखंड संयोजक भीमसेन स्वर्णकार जी के द्वारा अपनी दो सूत्रीय मांगों 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतन के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता को पुरजोर ढंग से रखा एवं सभी साथियों के मन में ऊर्जा का संचार किया। इसके पश्चात अरुण रवानी, संतोष नायक, गिरीश सिंह, अविनाश सिन्हा, संतोष टांडे, यशवंत यादव, संतोष जाटवार, के के पटेल, पुस्तम यादव, जगदीश यादव, अरूण शाह, कुलदीप गुप्ता, पुष्पलता सिंह, शिव कुमार टंडन, विवेकानंद मिर्रे, बी एस पैंकरा, पी एल पटेल, जे डी वैष्णव, राम रतन साहू, मोती लाल भारती, दीपक बंजारे, राठौर जी, पंकज बेहरा जी, तिग्गा मैडम , मिंज मैडम, जी, कृष्णा मिर्रे, सरोज गंधर्व, अशोक कुर्रे, मेराज अंसारी, डमरूधर बारके, कायम अली, विनोद साहू, दयासागर यादव, संतोष सोनी एवं विकासखंड बगीचा के पशु चिकित्सक संघ के कलाकार साथी महेंद्र सिदार एवं उनके टीम के द्वारा बहुत ही जोरदार तरीका से संगीत के माध्यम से भूपेश सरकार तक अपनी बात पहुंचाया गया। उसके पश्चात सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारियो ने अपनी मांगों की समर्थन में अधिकार एवं न्याय रैली के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद किए और माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा। अंत में विकासखंड के संयोजक भीमसेन स्वर्णकार जी ने आभार प्रदर्शन कर अधिक संख्या में साथियों को उपस्थित होने का अपील किया।।