Chhattisgarh
*छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संघ ने निकाली महारैली, बैनर पोस्टर लेकर निकले कर्मचारियों ने दो सूत्रीय की रखी मांग………………*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल। यहां के अधिकारी कर्मचारी के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले कांसाबेल फेडरेशन के 90 से अधिक संगठनों के कर्मचारी गण 22 अगस्त 2022 से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं। इस क्रम में आज शुक्रार कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कांसाबेल ने विशेष रुप से न्याय महारैली आयोजित कर प्रदेश की सरकार का ध्यान अपने 2 सूत्रीय मांगो के संबंध के लिए महारैली का आयोजन किया इस महारैली में सभी संगठनों के कर्मचारी अधिकारी संघ पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। महारैली मुख्यालय के मंगल भवन से शुरू होकर बस स्टैंड पहुंची जहां विशाल सभा का आयोजन हुआ इस सभा को छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक आर डी शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि दयालु भूपेश बघेल सरकार सब के प्रति न्याय और समानता का बात करते हैं निश्चित ही हमारे भी जायज मांग को अभिलंब पूर्ण करेंगे। फेडरेशन के प्रवक्ता प्रदीप कुमार नायक जी ने कहां की वर्तमान भूपेश सरकार अत्यंत संवेदनशील सरकार है हमारी जायज मांगों को आज के रैली के माध्यम से ध्यान आकर्षित करते हुए शीघ्र सुनवाई करते हुए पूर्ण करेंगे। सभा के आयोजन के पश्चात महारैली रेस्ट हाउस से घूमते हुए चौक पर पहुंची। चौक पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष प्रेम शंकर यादव जी ने अपनी मांगों पर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि हमारी दो सूत्रीय मांगे जिनमें प्रथम 34% महंगाई भत्ता एवं द्वितीय सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता सम्मिलित है जिसको प्रदेश के 4:30 लाख से अधिक अधिकारी कर्मचारी गण अनिश्चितकालीन आंदोलन में आंदोलनरत हैं। इन्होंने शासन से अपील की है की 2 सूत्री मांगों को शीघ्र पूरा करेंगे ताकि प्रदेश के सभी कर्मचारी अपने अपने कर्तव्यों पर उपस्थित हो सके।चौक में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले जोरदार नारेबाजी करते हुए संपूर्ण अनुशासन के साथ महारैली वापिस मंगल भवन पहुंची। इस महारैली को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नगर के समस्त व्यापारियों एवं आम जनों ने भी भरपूर सहयोग और साथ दिया साथ ही हरि ओम स्वीट्स के संचालक बैजनाथ गोयल, एवं अनुज जिंदल जी ने शीतल पेय की व्यवस्था की। इस ऐतिहासिक महारैली में भजन एवं गीतों के माध्यम से शासन प्रशासन तक अपनी मांगों को अनोखे अंदाज में पहुंचाई गई। महारैली के सफल संचालन में कांसाबेल के विभिन्न घटक साथी संयोजक आर डी शर्मा जी उपाध्यक्ष प्रेम शंकर यादव जी निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार खुटे उपाध्यक्ष एम के वारे ,सचिव यजुवेंद्र सिंह , सचिव मेक श्याम सिंह , कोषाध्यक्ष हेमलता रवानी , प्रवक्ता प्रदीप कुमार नायक , मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता संगठन मंत्री विपिन सीदार, संगठन मंत्री आशा लकड़ा , रविंद्र कुजूर , मावेल टोप्पो , भुनेश्वर यादव ,कीर्तन यादव ,खगेश्वर सिद्धार्थ , वरिष्ठ करारोपण अधिकारी मुनेश्वर बघेल पैकरा , गुल सागर पैकरा , बुद्धेश्वर साईं , संजू लाकड़ा ,भार्गव , उत्तम यादव , जयंती कुंज, सीलन पैकरा, बुद्धेश्वर साय , अरुण भगत , अनिल यादव , कृष्ण कुमार जडेजा हीरा कुमार ,यादव , वरिष्ठ साथी गोपी सहाय पैकरा , वीएन सोरेन सलमान तिर्की एवं अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के समस्त साथी के द्वारा कार्य कार्यक्रम को सफल बनाया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व बगीचा एवं पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।