Chhattisgarh
*देव स्नान पूर्णिमा आज, प्रभु करेंगे स्नान, जिले के श्री जगन्नाथ मंदिरों में होगा विशेष कार्यक्रम, भक्तों की उमड़ेगी भीड़, यहां देव स्नान को लेकर भक्तों में बड़ी उत्साह…………*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर,दोकड़ा।(टंकेश्वर यादव) मंगलवार को देव स्नान पूर्णिमा पर्व को लेकर जिले के श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,मंदिर में स्थापित महाप्रभु आज बाहर आएंगे और उन्हें 108 भार पानी से स्नान कराया जाएगा।जिसकी तैयारी पूरी तरह कर ली गई है।जिले के विभिन्न मंदिरों में आज भक्तों की भीड़ लगेगी,जहां भक्त भजन कीर्तन करते हुए पारंपरिक रूप से धूमधाम से मनाया जायेगा।
*दोकड़ा श्री जगन्नाथ मंदिर में होती है विशेष कार्यक्रम*
जिले के विभिन्न श्री जगन्नाथ मंदिर में यह देव स्नान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,साथ ही जिले के कांसाबेल तहसील अंतर्गत ग्राम दोकड़ा में आजादी के पूर्व से ही यहां श्री जगन्नाथ मंदिर में देव स्नान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,खास बात यह है की यहां की परम्परा अनुसार देव स्नान पूर्णिमा के अवसर पर श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी के मूर्तियों का शाही स्नान कराया जायेगा,इस दौरान क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर हर कोई भगवान महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी,बलभद्र स्वामी,मां सुभद्रा की दर्शन पाने के लिए आतुर रहता हैं। यहां के पुरोहित पंडित कुमोद चंद्र सतपथी महाराज ने बताया की देव स्नान पूर्णिमा पर्व को लेकर भक्तों में बड़ी उत्साह देखी जा रही है,साथ ही मंदिर के पारंपरिक सेवक भगवान के विग्रहों को स्नान कराते हैं,उसके बाद भगवान की मंगल आरती उतारी जाती है।पंडित जी ने बताया की स्नान पूर्णिमा के मौके पर प्रभु जगन्नाथ , बड़े भाई बलभद्र बहन सुभद्रा के दर्शन को काफी पुण्य फलदायी माना जाता है।देव स्नान पूर्णिमा के साथ ही रथयात्रा उत्सव की तैयारी भी शुरू हो जाएगी।इधर इस परंपरा के अनुसार 108 भार पानी से स्नान कर भगवान बीमार होंगे तथा उपचार हेतु उन्हे मंदिर के गर्भ गृह में रखा जायेगा,इसके बाद प्रभु जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र,बहन सुभद्रा का उपचार किया जायेगा,इस दौरान 15 दिनों तक प्रभु जगन्नाथ,बलभद्र,सुभद्रा आदि के दर्शन नहीं होंगे।