*समाज की एकजुटता से ही विकास संभव– प्रमोद गुप्ता, रौनियार समाज की बैठक में दिखी युवा पीढ़ी की एकजुटता…………….*

दोकड़ा। रौनियार समाज इकाई कांसाबेल–दोकड़ा क्षेत्र के समाजिक बैठक बुधवार को दोकड़ा में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में रौनीयार समाज के लोग शामिल हुए।सामाजिक बैठक का शुभारंभ इकाई अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता की अगुवाई में महर्षि कश्यप का चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।बैठक में समाज के लोगों द्वारा समाज की तरक्की के लिए एकजुटता पर बल दिया गया।इकाई अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने समाज के लोगों संबोधित करते हुए कहा की समाज के विकास के लिए लोगों की एकजुटता जरूरी।उन्होंने कहा की आने वाले युवा पीढ़ी समाज के विकास के अहम भूमिका निभायेंगे।साथ ही नशा मुक्ति को लेकर भी गहन चर्चा किया गया।सामाजिक बैठक में अंतरजातीय विवाह पर पूर्णतः प्रतिबंधित की गई है।साथ ही रौनियार समाज के उत्थान के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।

-->