जशपुरनगर।छत्तीसगढ़ सरकार के चौथे बजट को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहा है कि बीते तीन वर्षों से प्रदेश के सहायक शिक्षक अपनी वेतन विसंगति की समस्या को लेकर आंदोलनरत रहे हैं जिसके निराकरण हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव से पूर्व व चुनाव के बाद कई बार आश्वासन दे चुके हैं हाल ही में 18 दिवस के हड़ताल समाप्ति पूर्व भी मुख्यमंत्री जी ने सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया था जिसके कारण इस बजट से प्रदेश के सहायक शिक्षक आशान्वित थे किंतु बजट में उक्त मांग शामिल न होने से प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षकों में मायूसी छा गई है हम प्रदेश सरकार के संवेदनशील मुखिया से अनुरोध करते हैं कि त्वरित निर्णय लेते हुए वादों आश्वासनों के अनुरूप सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करे :- अजय कुमार गुप्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन।