*कलेक्टर की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला कोर कमेटी गठित जिला अधिकारियों को विभिन्न कार्य संपादन के लिए दायित्व का किया निर्धारण……*

 

जशपुरनगर 08 जनवरी 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता, नेतृत्व एवं समन्वयन में जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला कोर कमिटी के गठन किया गया है। कमेटी के सदस्य सभी जिला अधिकारियों का दायित्व निर्धारित कर विभिन्न कार्य संपादन के लिए सौंपे गए है। जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल व वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव को प्रवर्तन, चालानी कार्यवाही, कंटेनमेंट निगरानी एवं कोविड दिशा निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के. एस. मंडावी को आइसोलेशन सेंटर, संयुक्त कलेक्टर सह प्रभारी स्वास्थ्य श्री सचिन को स्वास्थ्य व्यवस्था व अन्तर्विभागीय समन्वय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री रंजीत टोप्पो एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री बी.पी.पैंकरा को सर्विलेंस व स्वास्थ्य व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर श्री पोषक चौधरी को प्रशासनिक नोडल अधिकारी कोविड केयर सेंटर लाईवलीहुड कॉलेज , सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री भूपेंद्र सिंह राजपूत को निगरानी एवं जन जागरूकता, सिविल सर्जन श्री डॉ.आर. एन. केरकेट्टा को हॉस्पिटल आबंटित व चिकित्सा व्यवस्था, जिला सर्विलेंस अधिकारी श्री आर.एस. पैंकरा को कोविड सर्विलेंस व स्वास्थ्य जांच, जिला परिवहन अधिकारी श्री विजय निकुंज को पब्लिक ट्रांसपोर्ट या परिवहन में कोविड दिशानिर्देशों का पालन करवाना, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री बसन्त बुनकर को कोविड केयर सेन्टर में भोजन प्रबंधन, सफाई सहित अन्य व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.के.प्रसाद को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फॉलोअप, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री अजय शर्मा को एक्टिव व कम्यूनिटी सर्विलेंस, चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्री डी.के.अग्रवाल को होम आइसोलेशन व कंट्रोल रूम, चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत आपट को रेफरल ट्रांसपोर्ट 108, 102, 1099, बायो मेडिकल इंजीनियर श्री डिक्सन पाल खरे व जिला स्टोर प्रभारी श्री नंदकुमार महेश्वरी को बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट व लॉजिस्टिक प्रबंधन, औषधि निरीक्षक श्री योगेश परस्ते ऑक्सीजन आपूर्ति व प्रबंधन एवं जिला मितानिन समन्वयक सुश्री वृंदा चौहान व श्री जागेश्वर भगत को घर सर्वे, होम आइसोलेशन निगरानी, लक्षणात्मक व्यक्तियों की सूचना व टेस्टिंग की जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

-->