Picsart 22 09 07 20 25 45 433

*जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने किया गोठानो का औचक निरीक्षण, प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने दिए कड़े निर्देश……………*

कांसाबेल,जशपुरनगर। बुधवार को जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने जिले के कई गोठान का औचक निरीक्षण किया,साथ ही इस दौरान मनरेगा योजना के तहत प्रगतिरत कार्यों का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिला सीईओ ने ग्राम पंचायत में बने गोठान पहुंचकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का अवलोकन करते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए कड़े निर्देश दिए,साथ ही गोठान में गोबर खरीदी कार्य में तेजी लाने के लिए नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने बुधवार को कांसाबेल जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बगिया पहुंचे जहां गोठान में स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा उत्पादित मसाला प्रसंस्करण,मिनी राइस मिल, बाड़ी विकास,केचुवा उत्पादन ,वेस्ट डी कंपोजर,जैविक कीट नाशक,जैविक खाद एवं गोठान में लगाए गए SRI मेथड से धान रोपण का निरीक्षण किया।इसके बाद ग्राम पंचायत तिलंगा पहुंचे जहां मनरेगा योजना के तहत प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया।वहीं निरीक्षण के दौरान मजदूर संख्या बढ़ाने के साथ साथ कार्य स्थल में नागरिक सूचना पटल एवं फाइल, जॉब कार्ड ,7 पंजी रजिस्टर संधारण करने के लिए निर्देशित किया,साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।

-->