IMG 20260107 WA0004

*पीएम आवास निर्माण में देरी पर सख्त हुए जिला पंचायत सीईओ, लापरवाही बरतने वाले तीन सचिवों को कारण बताओ नोटिस..!*

​जशपुरनगर:-7 जनवरी 2026 जशपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और PM-जनमन योजना के कार्यों में गति लाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) श्री अभिषेक कुमार ने आज जिला पंचायत सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। बैठक में आवास पूर्णता में अत्यधिक विलंब करने वाली ग्राम पंचायतों की बिंदुवार समीक्षा की गई और कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई गई।
​तीन ग्राम पंचायत सचिवों पर गिरी गाज
​समीक्षा के दौरान लक्ष्य के विरुद्ध बेहद कम प्रगति पाए जाने पर सीईओ ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने ग्राम पंचायत भीतघरा, घटमुंडा और सिंगिबहार के सचिवों को कार्य में घोर लापरवाही बरतने के लिए तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
​सर्वाधिक लंबित पंचायतों की हुई विशेष समीक्षा
​बैठक में मुख्य रूप से उन पंचायतों पर ध्यान केंद्रित किया गया जहाँ आवास निर्माण का कार्य लंबे समय से अधूरा है। सीईओ अभिषेक कुमार ने लंबित आवासों की एक-एक कर समीक्षा की और संबंधित तकनीकी सहायकों व आवास मित्रों को फील्ड पर उतरकर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
​अधिकारियों को आपसी समन्वय के निर्देश
​बैठक में उपस्थित सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत अशोक और जिला पंचायत के अधिकारियों को संबोधित करते हुए सीईओ ने कहा कि:
​”प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य पात्र हितग्राहियों को समय पर अपना पक्का घर उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी जनपद सीईओ, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और सचिव आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।”
*​गुणवत्ता और पारदर्शिता पर जोर..!*
​निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने के साथ-साथ सीईओ ने गुणवत्ता और पारदर्शिता को लेकर भी कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवासों का निर्माण मानक मापदंडों के अनुरूप होना चाहिए और जिओ-टैगिंग से लेकर भुगतान की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाए ताकि हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
*​बैठक में इनकी रही मौजूदगी..!*
​इस महत्वपूर्ण बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत अशोक, जिला पंचायत PMAY-G शाखा के सभी अधिकारी, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO), ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, संबंधित पंचायतों के तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

-->