IMG 20260102 WA0008

*करडेगा धान खरीदी केंद्र में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, किसानों से की सीधी बातचीत*

जशपुरनगर।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में लागू की जा रही नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत जिले के करडेगा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खरीदी केंद्र में मौजूद किसानों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याएं, अनुभव और धान खरीदी प्रक्रिया की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री साय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप धान खरीदी की प्रक्रिया पारदर्शी, सुचारु और समयबद्ध तरीके से संपन्न की जाए, ताकि किसानों को भरोसेमंद और सहज व्यवस्था मिले।

*किसानों की सुविधा सर्वोपरि: साय सरकार की प्राथमिकता*

श्री साय ने खरीदी केंद्र में पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था, छाया, तौल व्यवस्था और साफ-सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों की सुविधा और सम्मान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी हर समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

*समय पर तौल और भुगतान पर विशेष जोर*

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री साय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों का धान समय पर तौला जाए और भुगतान प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि यदि किसी भी स्तर पर कोई समस्या आती है, तो उसका तत्काल निराकरण किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान श्री साय ने कर्मचारियों से कहा कि धान खरीदी केंद्र में व्यवस्था, अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखना अनिवार्य है, ताकि किसानों को बार-बार केंद्र के चक्कर न लगाने पड़ें और शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ उन्हें मिल सके।निरीक्षण के अवसर पर समिति के कर्मचारी, संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

-->