Chhattisgarh
*सरगुजा रेंज के आईजी से अपनी फरियाद लेकर पहुंचा दिव्यांक, आईजी ने दिखाई दरियादिली, अपने चैंबर से निकल कर संवेदना प्रकट कर आर्थिक मदद करते हुए की त्वरित कार्रवाई…….*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर।सरगुजा रेंज के नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग ने कार्यालय में आए एक फरियादी दिव्यांग व्यक्ति जो सरगुजा संभाग मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूरी तय कर जिला मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी से आए दिव्यांग व्यक्ति की समस्या सुनने अपने ऑफिस चेंबर से बाहर निकल स्वयं फरियादी के पास जाकर उसकी आपबीती सुने पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग को पता चला कि कार्यालय में एक दिव्यांग व्यक्ति अपने परेशानियों के बारे में मिलना चाह रहा है जो कार्यालय के सीढिय़ों से उनके ऑफिस चेंबर तक आने में असमर्थ है। जैसे ही इस बात की सूचना आई जी गर्ग को हुई तो उन्होंने तत्काल अपने ऑफिस चेंबर से बाहर निकल कर फरियादी दिव्यांग व्यक्ति से मिलने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए उनकी समस्या को गंभीरता से सुना एवं समस्या के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया, साथ ही दिव्यांग व्यक्ति की परिस्थितियों को देखते हुए संवेदना प्रकट कर फरियादी की आर्थिक मदद की ।पुलिस महानिरीक्षक के माननीय व्यवहार को देखकर फरियादी ने धन्यवाद धन्यवाद देते हुए कहा कि मैंने कभी ऐसा पुलिस अधिकारी नहीं देखा और उसकी आंखें भर आई।।