Jashpur
*डीपीएस विद्यार्थियों ने बढ़ाया जिले का मान, तीन छात्र वीवीएम में स्टेट लेबल पर हुए चयनित*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। यहां के डीपीएस के विद्यार्थियों ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है। स्कूल के 3 छात्रों का चयन विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) में स्टेट लेवल पर हुआ है। उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले से केवल इन्हीं 3 छात्रों का चयन हुआ है। इनके चयन से स्कूल में खुशी का माहौल है।
स्कूल में कक्षा छठवीं के छात्र तनिष्क जैन, सातवीं के छात्र सत्य प्रकाश साहू एवं दिव्यम अग्रवाल ने यह सफलता हासिल की है। इनकी सफलता पर स्कूल के एमडी ओम प्रकाश सिन्हा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है। स्कूल प्रबंधन हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वही एकेडमिक प्रिंसिपल गार्गी चटर्जी ने बच्चों को बधाई दिया और कहा कि इन बच्चों की सफलता का श्रेय बच्चों की मेहनत विज्ञान के शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों को जाता है। इन 3 विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल की डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, प्रशासनिक प्राचार्य जयंती सिन्हा, उप प्राचार्य एरिक सोरेंग ने भी उन्हें बधाई दी है।
ज्ञात हो कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन ( वीवीएम) विज्ञान भारती (विभा) की एक पहल है, जो विज्ञान प्रसार, भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्त संगठन और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), एक संस्था के सहयोग से है। शिक्षा मंत्रालय के तहत (पहले मानव संसाधन और विकास मंत्रालय के रूप में जाना जाता था)। VVM कक्षा VI से XI के स्कूली छात्रों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसकी अवधारणा छात्र समुदाय से वैज्ञानिक योग्यता के साथ उज्ज्वल दिमाग की पहचान करने के लिए की गई है।