Jashpur
*रोमांचक मुकाबले में सरगुजा और बिलासपुर का मुकाबला ड्रा* *नेहरू कप के दूसरे दिन एस्ट्रो टर्फ मैदान पर खूब चला हॉकी का जादू*
Published
3 years agoon

जशपुरनगर। शहर के शंत्रुजय प्रताप सिंह जूदेव स्मृति स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय नेहरू कप हाकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन दुर्ग संभाग की टीम ने अपनी जीत का सिलसिला बनाए रखा। दूसरे दिन का पहला मैच 17 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग और बिलासपुर के बीच खेला गया। इस मैच में बिलासपुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए,मजबूत मानी जा रही दुर्ग की टीम को 5-0 से रौंद दिया। इस मुकाबले में बिलासपुर की टीम शुरू से ही हावी रही। खिलाड़ियों ने दुर्ग की टीम पर लगातार दबाव बनाएं रखा। आक्रामक रणनीति के साथ मैदान में उतरे बिलासपुर के खिलाड़ियों के सामने दुर्ग के खिलाड़ी बचाव के मुद्रा में नजर आए। इससे बिलासपुर के खिलाड़ियों ने एक के बाद एक आक्रमण करते हुए,दुर्ग के विरूद्व एक के बाद एक पांच गोल दाग दिए। दूसरा मैच 15 वर्ष बालक वर्ग में बस्तर और रायपुर के बीच हुआ। इस एक तरफा मुकाबले में बस्तर की टीम ने रायपुर को 11-0 से रौंद दिया। रायपुर की टीम एक बार फिर खेल प्रेमियों को बेहद निराश किया। 17 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर और दुर्ग के बीच हुए मुकाबले में भी रायपुर के हाथों 6-0 से पराजय का स्वाद चखना पड़ा। इसी वर्ग के बालिका वर्ग में भी रायपुर सरगुजा के बीच हुए संघर्ष में 7-0 से सरगुजा की टीम ने एक तरफा जीत हासिल किया। मंगलवार का अंतिम मुकाबला सरगुजा और बिलासपुर जोन के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर शुरू से तेज आक्रमण किया। लेकिन मुकाबला ड्रा पर छूटा। सातवां मैच 17 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग और बस्तर के बीच खेला गया। इस मैच को दुर्ग ने 3-1 से जीता। इसी वर्ग के बालिका वर्ग में भी दुर्ग ने बस्तर को 5-0 से पटकनी दी। 15 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग और रायपुर के बीच हुए मुकाबले में रायपुर की टीम को 5-0 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 15 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग और रायपुर के बीच हुए मुकाबले में रायपुर को 5-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा।

You may like
ad

a


*Big breking jashpur:-शपथ ग्रहण से चंद घंटे पहले भाजपा में शामिल हुई कांग्रेस के पार्षद सुमन शर्मा,उपाध्यक्ष पद को लेकर बनी थी अंतर्कलह..!*
Big breaking:- सरगुजा वनमण्डल में अवैध नीलगिरी कटाई पर बड़ी कार्रवाई..*

*Breaking jashpur:-भोर में ट्रक और पिकप वाहन में सीधी भिड़ंत,दोनों चालक बाल-बाल बचे,पिकप वाहन के परखच्चे उड़े तो ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त,सुबह साढ़े पांच बजे की घटना…!*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
