*एम्बुलेंस, यात्री वाहन सहित कई तरीके से होती है सीमा पर नशीली पदार्थों की तस्करी, हिट एंड रन पत्थलगांव के सरगना मुख्य आरोपी से पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे के बाद कार्यवाही तेज, अबतक 50 लाख से अधिक की कार्यवाही….*

जशपुरनगर। थाना पत्थलगांव के गांजा तस्करी प्रकरण का मुख्य सरगना पिंटू उर्फ कष्णकांत वैष्य द्वारा गांजा तस्करी के साधन के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई थी, उक्त सूचना के आधार पर एलुमिना के साथ अवैध रूप से कैप्सूल वाहन में मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर ले जा रहे आरोपी ट्रक चालक बालिस्टर जायसवाल से पूछताछ की गई। प्रारंभ में इंकार करने के बाद चालक के केबिन में छिपाकर गांजा रखने की बात स्वीकार की। निम्नलिखित बातें पुलिस ने उक्त मामले में खुलासा किया है।

*⏺️ 78 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा सुन्दरगढ़ से सिंगरौली ले जाया जा रहा था,*

*⏺️ अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिस्टर जायसवाल को करमडीह में मादक पदार्थ गांजा की खेप दी गई,*

*⏺️ कैप्सुल वाहन क्र. यू.पी. 64 ए.टी. 4883 में उक्त गांजा सुंदरगढ़, तलसरा, तपकरा, पत्थलगांव, सीतापुर, रघुनाथपुर, अंबिकापुर, सिंगरौली होकर जाने का था,*

*⏺️ कैप्सुल वाहन ओड़िसा से एलुमिना पावडर लेकर एल्युमिनियम प्लांट में रैनूकूट उत्तर प्रदेश ले जा रहा था,*

*⏺️ आरोपी ट्रक चालक बालिस्टर जायसवाल को 78 किलोग्राम गांजा परिवहन के एवज में 50 हजार रू. नगद मिलने वाला था,*

*⏺️ इससे पूर्व भी आरोपी बालिस्टर जायसवाल द्वारा मादक पदार्थ गांजा का परिहवन कैप्सूल वाहन से किया जा चुका है,*

*⏺️ कैप्सूल वाहन की कीमत 30 लाख रू. है, एलुमिना पावडर का वजन लगभग 29.230 टन कीमती 8,29,346 रू. है,*

*⏺️ सुन्दरगढ़ जशपुर बार्डर में एम्बुलेंस, यात्री वाहन, मालवाहक गाड़ी से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जाती है,*

*⏺️ गांजा तस्करी में जप्त वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है।*

-->