InShot 20251218 083727536

*डीएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया का कैसे करें सकारात्मक उपयोग, देव पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के लिए हुआ मार्गदर्शन एवं काउंसिलिंग कार्यक्रम*

जशपुरनगर. यहां के देव पब्लिक स्कूल में बुधवार को एक विशेष काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की डीएसपी मैम ने विद्यालय के छात्र–छात्राओं को महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास, नैतिक मूल्यों तथा सुरक्षित जीवन शैली के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन विद्यालय के डायरेक्टर सुनीता सिन्हा द्वारा डीएसपी मैम आशा तिर्की तथा सब इंस्पेक्टर प्रियंका पैंकरा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में एक संवादात्मक काउंसिलिंग सत्र आयोजित हुआ, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

डीएसपी मैम ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन ही व्यक्ति के भविष्य की मजबूत नींव रखता है। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, समय प्रबंधन और लक्ष्य निर्धारण के महत्व को सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया। साथ ही उन्होंने मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के सीमित एवं सकारात्मक उपयोग पर विशेष बल दिया। डीएसपी मैम ने बताया कि गलत संगति और नशे जैसी बुराइयाँ विद्यार्थियों के जीवन को अंधकार की ओर ले जाती हैं, इसलिए इनसे दूर रहना अत्यंत आवश्यक है।

काउंसिलिंग के दौरान छात्राओं को विशेष रूप से आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा, गुड टच–बैड टच तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बिना भय के माता–पिता, शिक्षक या पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी गई। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर, साहसी और आत्मविश्वासी बनने के लिए प्रेरित किया।
सब इंस्पेक्टर प्रियंका मैम ने छात्रों को कानून संबंधी सामान्य जानकारी भी दी और बताया कि कानून का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षा और न्याय बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी नियमों का पालन करेंगे तो वे न केवल अच्छे नागरिक बनेंगे, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा बनेंगे।

कार्यक्रम के अंत में प्रश्न–उत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाएँ खुलकर रखीं। डीएसपी मैम ने सभी प्रश्नों के उत्तर धैर्यपूर्वक और सरल भाषा में दिए, जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुईं।

विद्यालय के प्राचार्य जयंती सिन्हा ने इस अवसर पर डीएसपी मैम और सब इंस्पेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे काउंसिलिंग कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा,डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, प्राचार्य आशीष डेगवेकर, जयंती सिन्हा, उप प्राचार्य एरिक सोरेंग, एकेडमिक उप प्राचार्य मालविका डेगवेकर और शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद थे ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका को समझाने वाले प्रेरक संदेश के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

-->