जशपुरनगर। जिले के बगीचा ब्लाक से बड़ी खबर आ रही है। यहां के एक किसान की पूरी फसल,आपूर्ति लाइन से निकली चिंगारी से ने पूरी तरह से जला दिया। मामला,जिले के पण्डरापाठ चौकी क्षेत्र के मुदाकोना गांव की है। पीड़ित किसान मड़वा राम ने बताया कि उसके खेत के ऊपर से गुजरी 11 केव्ही लाइन से शार्ट हो कर चिंगारी निकलने लगी। तार से गिरी चिंगारी की चपेट में आ कर मडुआ (शुगर फ्री चावल) की तैयार फसल पूरी तरह से जल गई। विद्युत विभाग की लापरवाही से एक एकड़ फसल जल कर नष्ट हो गई। पीड़ित किसान मुआवजा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के पहुँचने की राह ताक रहे हैं।वहीं विभाग के बगीचा ए ई सुमंत निराला का कहना है की लोड बढ़ने के कारण शॉट सर्किट होने की वजह से तार टूट कर नीचे गिर गई।
