Jashpur
*कोरोना गाइडलाइन के पालन करते हुए धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा, दशहरा महोत्सव के संबंध में दिशा-निर्देश जारी, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, बिजली, बेरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश…..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर 13 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल के दिशा-निर्देश में जिला प्रशासन के द्वारा विगत दिवस को दशहरा महोत्सव के संबंध में तैयारी एवं प्रशासनिक व्यवस्था हेतु बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डिप्टी कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास, दशहरा उत्सव समिति के सदस्य, बालाजी समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक में दशहरा महोत्सव को निर्धारित मापदण्ड एवं नियमों के अनुरूप धूम-धाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में बताया गया कि पुतलों की ऊंचाई 8 फीट से अधिक न हो। पुतला दहन किसी बस्ती रहवासी इलाके में न किया जावे तथा खुले स्थान पर किया जावे। आयोजित स्थल की क्षमता 50 प्रतिशत अथवा 150 व्यक्ति जो भी कम हो के सम्मिलित होने की अनुमति होगी। कार्यक्रम का आयोजन रात्रि 10 बजे तक ही किया जावे। आयोजित स्थल पर प्रवेश एवं निकासी द्वार पृथक-पृथक रखी जावे तथा सभी गेट खुली हो एवं आयोजित स्थल को दिन में कम से कम 02 बार सेनेटाइज किया जावे। आयोजन में सम्मिलित होने वाले समस्त व्यक्तियों को मास्क लगाना, समय-समय पर हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना, फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात व्यक्तियों के मध्य कम से कम दो मीटर या 06 फीट दूरी रखना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त व्यक्तियों को भारत सरकार, राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जारी समस्त निर्देशों का पालन किया जाना होगा। आयोजन में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग धुमाल, बॉस बैंड तथा अन्य वाद्य यंत्र जिनका पीएमपीओ 200 वाट से अधिक नहीं होगा। पुतला दहन में कहीं भी सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वागत, भंडार, प्रसाद वितरण पंडाल लगाने की अनुमति नहीं होगी।
अतः उस स्थल के आस-पास पेड़ की छटाई का कार्य आवश्यकतानुसार किया जाये ताकि नीलकण्ठ को उड़ाते समय सभी दर्शकगण नीलकण्ठ का दर्शन कर सके। रथ बालाजी मंदिर से रणजीता मैदान तक आते समय रास्ते में आने वाले वृक्षों और विद्युत लाईनों का भी परीक्षण कर लिया जाये ताकि रथ यात्रा में कोई अवरोध नहीं बने। इस हेतु दशहरा के दिन रथ के साथ विद्युत विभाग के दो लाईन मेन भी आवश्यक उपकरण के साथ रहें ताकि आवश्यकतानुसार विद्युत लाईन को सुव्यवस्थित रखा जा सके। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दशहरा पर्व के दिन विद्युत का अनवरत प्रवाह बना रहे यह सुनिश्चित विद्युत विभाग को करने का निर्देश दिया गया । मैदान में रावण दहन स्थल तक जाने के लिये दोनों साईड में बेरीकेटिंग के लिये बांस बल्ली वन विभाग जशपुर द्वारा प्रदाय किया जावेगा, लोक निर्माण विभाग एवं नगरपालिका परिषद जशपुर द्वारा बेरीकेटिंग करायी जावेगी। इसके साथ दुर्गा मंदिर के सामने व पीछे बड़ा घेरा बनाने हेतु तथा बालाजी मंदिर के सामने भी आवश्यक बेरीकेटिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। फायर ब्रिगेड, पेयजल की आवश्यक व्यवस्था नगर पालिका परिषद जशपुर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जशपुर द्वारा की जायेगी। रावण दहन स्थल पर विद्युत, प्रकाश व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग एवं मुख्य नगर पालिका परिषद द्वारा संपन्न की जावेगी। रावण दहन स्थल पर एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था करने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। दशहरा पर्व के दिन ग्रामीणों की अत्यंत भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर द्वारा रणजीता स्टेडियम के समीप एम्बुलेंस, डॉक्टर एवं पर्याप्त आवश्यक दवाईयों के साथ उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग द्वारा समुचित व्यवस्था की जावेगी। दशहरा महोत्सव में शामिल होने के लिये आस-पास से काफी संख्या में ग्रामीणजन जशपुर आते है और शाम देर रात तक अपने घर प्रस्थान करते है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दशहरा पर्व के द्वारा अवगत कराया गया कि आरा, मनोरा एवं सन्ना रोड पर पुलिस मोबाइल पार्टी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी साथ ही अन्य चिन्हांकित स्थानों लोरो घाट, इन्दा घाट एवं सारूडीह घाट पर भी समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं गश्त पार्टी तैनात रहेगी। दशहरा पर्व के दौरान शांति, कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये आवश्यक कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति किये जाने के निर्देश की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर जशपुर को दिये गये।