Jashpur
*प्रत्येक उपलब्धि हमारे संस्थान की उपादेयता को सिद्ध करती रही है:- डॉ विजय रक्षित। सेना और प्रशासनिक अधिकारी की तैयारी कर रहे नव संकल्प के प्रतिभागियों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शानदार कार्यक्रम का किया आयोजन….*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। नव- संकल्प शिक्षण संस्थान में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सेना और प्रशासनिक अधिकारियों की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के आरंभ में नव संकल्प के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित, संचालन समिति के सदस्य डॉ अमरेंद्र सिंह, विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं मां सरस्वती के छाया चित्रों पर शासकीय एन ई एस महाविद्यालय के प्राचार्य एवं नव संकल्प के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित एवं डॉ अमरेंद्र सिंह के द्वारा पुष्पांजलि एवं धूप दीप प्रज्जलवित किया गया। उसके बाद छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
इसी बीच प्राचार्य सहित नव संकल्प संस्थान के सभी शिक्षकों के लिए तीन प्रकार के गेम भी आयोजित किए गए जो काफी मनोरंजक रहा। इसमें विजेता ग्रुप के शिक्षकों को आकर्षक उपहार छात्रों के द्वारा प्रदान किया गया। डॉ विजय रक्षित ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नव संकल्प के स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने आप को तराशें, उनकी प्रत्येक उपलब्धि हमारे संस्थान की उपादेयता को सिद्ध करती रही है। डॉ अमरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक एक मार्गदर्शक होता है। आपकी सफलता आपके मेहनत का परिणाम हुआ करती है। उन्होंने कहा कि नव संकल्प संस्थान अपनी स्थापना के बाद से लगातार जिला स्तर पर ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर अपना परचम लहराया है और यह राज्य के लिए एक रोल मॉडल कार्यक्रम की तरह साबित हो रहा है ।प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य सामूहिक नागपुरी गीत एवं एकल नृत्य की प्रस्तुति मनमोहक अंदाज में किया नव संकल्प संस्थान के शिक्षकों में डॉ मिथिलेश पाठक ,धनेश्वर देवांगन, विवेक पाठक, श्रीमती रत्ना गुरु,अमित मिश्रा, मनीष गुप्ता, विनीत तिवारी इन सभी ने छात्रों को प्रेरक उद्बोधन से संबोधित किया। साथ ही जादुई की डिबिया से निकले हुए चिट्ठों के द्वारा गीत संगीत नृत्य का कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम के सफल संचालन में एवं मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में दीपक कुजूर, दीपक सर जाल घनश्याम यादव अभिषेक भगत, राखी यादव, रानी पाल,अहिल्या , ध्रुव तारा फ्रांसिस मींस गुलाब राय पैकरा अहिल्याबाई सपना तिर्की समीर लकड़ा लक्ष्मी भगत एवं कमल राम शामिल थे। साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एसएससी एवं पीएससी के सभी छात्र समूह के साथ-साथ नव संकल्प परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।